बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. payal ghosh tagged pm narendra modi and said that the mafia gang will kill her
Written By
Last Updated : रविवार, 11 अक्टूबर 2020 (17:08 IST)

पायल घोष ने मांगी पीएम मोदी से मदद, बोलीं- ये माफिया गैंग मुझे मार डालेंगे

पायल घोष ने मांगी पीएम मोदी से मदद, बोलीं- ये माफिया गैंग मुझे मार डालेंगे - payal ghosh tagged pm narendra modi and said that the mafia gang will kill her
फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का सनसनीखेज आरोप लगाकर सुर्खियों में आई एक्ट्रेस पायल घोष ने अब अपनी जान को खतरा बताया है। पायल घोष ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और महिला आयोग की चेयरपर्सन रेशा शर्मा से मदद की गुहार लगाई है। 
 
पायल ने दोनों को टैग करते हुए लिखा है, 'ये माफिया गैंग मुझे मार डालेंगे सर और मेरी मौत को आत्महत्या या कुछ और बता डालेंगे।'
 
पायल घोष ने एक अन्य ट्वीट में अपनी तुलना सुशांत सिंह राजपूत से की। उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय, पीएम मोदी, गृहमंत्रालय और गृहमंत्री अमित शाह को टैग किया और लिखा, ऐसा लगता है कि वे सुशांत की तरह मेरे मरने का भी इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि अब तक कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला और मेरी मौत बॉलीवुड के दूसरे एक्टर्स की तरह मिस्ट्री बन जाएगी।
 
बता दें कि इससे पहले पायल ने अपने लिए Y-सिक्योरिटी की डिमांड की थी। उस वक्त पायल ने कहा था कि जबसे उन्होंने अनुराग कश्यप के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी तभी से उन्हें और उनके वकील की जान को खतरा है। 
 
ये भी पढ़ें
तीर्थ यात्रा पर कुंवारे लड़कों का ग्रुप : हंस-हंस कर पागल हो जाएंगे इस जोक को पढ़कर