मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. anup jalota says he would not marry jasleen matharu even if he was younger
Written By
Last Updated : रविवार, 11 अक्टूबर 2020 (16:26 IST)

शादी की खबरों पर अनूप जलोटा बोले- अगर 35 साल का होता तो भी जसलीन से शादी...

शादी की खबरों पर अनूप जलोटा बोले- अगर 35 साल का होता तो भी जसलीन से शादी... - anup jalota says he would not marry jasleen matharu even if he was younger
भजन सम्राट अनूप जलोटा और जसलीन मथारू अपने रिलेशन को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में दोनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई जिससे कहा जाने लगा कि दोनों ने शादी कर ली है।

 
वायरल तस्वीर में जसलीन दुल्हन के लिबास में नजर आ रही थीं। तस्वीर को देख दावे किए गए कि अनूप जलोटा ने जसलीन संग शादी कर ली है। अब खुद अनूप जलोटा ने इस पर बात की है। उन्होंने जसलीन संग शादी वाली खबर को बकवास और झूठा बता दिया है।
 
एक इंटरव्यू में अनूप ने कहा कि अगर वह 35 साल के भी होते तो भी जसलीन से शादी नहीं करते। उन्होंने कहा, जसलीन की मॉर्डन ड्रेसिंग हमारे परिवार को रास नहीं आएगी। हम तो धोती-कुर्ता वाले हैं जो भक्ति भजन गाते हैं। जसलीन उससे कैसे मैच कर पाएंगी। 
 
अनूप ने कहा, मुझे लगता है कि मेरे आस-पास के लोगों को जसलीन का वो अंदाज सही नहीं लगता। अगर वे 35 साल के होते फिर भी जसलीन से शादी नहीं करते।
 
अनूप जलोटा ने वायरल तस्वीर के बारे में कहा, तस्वीर के वायरल होने के बाद कई लोगों ने मुझे बधाई दी। मैं उन्हें कहता कि आपको भी मुबारक हो। अब उनसे मैं और क्या कहता जो ऐसे फोटोज पर विश्वास कर लेते हैं। अब जिन लोगों को भी शक है कि मैंने और जसलीन ने शादी कर ली है तो मैं उन्हें क्लीयर कह हूं कि नहीं हमने शादी नहीं की है।
 
ये पहली बार नहीं है जब अनूप जलोटा और जसलीन को लेकर ऐसी अटकलें देखने को मिली हों। जब दोनों ने बिग बॉस में बतौर कपल एंट्री ली थी, उस समय भी उनके रिश्तों को लेकर काफी कुछ कहा गया था।
 
ये भी पढ़ें
पायल घोष ने मांगी पीएम मोदी से मदद, बोलीं- ये माफिया गैंग मुझे मार डालेंगे