शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. उल्लू एप पर पलंगतोड़ सीजन 2 में गांव की गरमी की कहानी
Written By
Last Updated : सोमवार, 3 जनवरी 2022 (17:30 IST)

उल्लू एप पर पलंगतोड़ सीजन 2 में गांव की गरमी की कहानी

Palang Tod Gaon Ki Garmi Part 2 Ullu Web Series Download   | उल्लू एप पर पलंगतोड़ सीजन 2 में गांव की गरमी की कहानी
उल्लू (Ullu) एप पर पलंगतोड़ (Palang Tod) सीरिज काफी फेमस है। इसके सीजन 2 में गांव की गर्मी (Gaon Ki Garmi) 7 जनवरी को रिलीज हो रही है।

पलंगतोड़ (Palang Tod) सीरिज में गांव की गर्मी (Gaon Ki Garmi) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जो काफी पसंद किया जा रहा है। उल्लू (Ullu) के दीवानों का कहना है कि वे इसी तरह की सीरिज देखना चाहते हैं और ट्रेलर से उन्हें उम्मीद जागी है। 

पलंगतोड़ (Palang Tod) गांव की गरमी (Gaon Ki Garmi) सीजन 2 की टैगलाइन है रिश्तों में ठंडक थी, उम्मीद थी कि आए कहीं से कोई चिंगारी, आई अरमानों की ऐसी आंधी की हर रात बनी श्रृंगारी। जाहिर सी बात है कि इन लाइन से कहानी के बारे में जानकारी मिलती है। 

कहानी गांव की है। मदन गांव आता है। जिनके यहां वह रूकता है उसे पता चलता है कि उस दम्पत्ति के रिश्तों में कोई गरमाहट नहीं है। पत्नी से पति बोलता है कि मिर्ची कम खाया करो ताकि बदन में ज्यादा गर्मी न हो। अपने पति की इस सोच से पत्नी निराश है। 

इधर मदन के दिमाग में कुछ और ही है। क्या होता है इसके आगे यह हमें पलंगतोड़ (Palang Tod) गांव की गरमी (Gaon Ki Garmi) सीजन 2 में देखने को मिलेगा।