सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. clean chit to vicky kaushal by police no irregularities in two wheeler number plate
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 जनवरी 2022 (11:21 IST)

'फर्जी नंबर प्लेट' मामले में विक्की कौशल को मिली क्लीन चिट, इस वजह से हुआ था कन्फ्यूजन

Fake Number Plate Vicky Kaushal Sara Ali Khan Clean Chit Indore Shooting Entertainment Bollywood News in Hindi
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और सारा अली खान इन दिनों इंदौर में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। शूटिंग के दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बीते दिनों फिल्म के एक सीन की शूटिंग के दौरान विक्की सारा को एक बाइक पर घूमाते नजर आए थे।

 
इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि विक्की जिस बाइक को चला रहे हैं उसकी नंबर प्लेट पर किसी अन्य वाहन का नंबर लिखा हुआ है। शिकायत मिलने पर मामले की जांच करने पुलिस फिल्म सेट पर गई। फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों ने उनके सामने वह नंबर प्लेट रख दिया, जिसका इस्तेमाल फिल्म में किया गया था।
 
इसके बाद पुलिस ने इस मामले में विक्की कौशल को क्लीन चिट दे दी है। अधिकारी का दावा है कि फिल्म के दृश्य में इस्तेमाल मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट पर लगे नट के कारण इस वाहन की पंजीयन संख्या को लेकर शिकायतकर्ता को गलतफहमी पैदा हुई।
 
पुलिस थाने के प्रभारी राजेंद्र सोनी ने बताया कि शिकायत पर जांच के बाद पता चला कि फिल्म की शूटिंग के दौरान जिस मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया गया, उसकी नंबर प्लेट में 1 के ठीक पास एक नट लगा होने के कारण यह अंक तस्वीरों में 4 की तरह नजर आ रहा है और इसी कारण सारी गफलत पैदा हुई।
 
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में जांच बंद कर दी है क्योंकि इसमें लगाया गया आरोप पहली नजर में गलत पाया गया है। शूटिंग के लिए इस्तेमाल किए जा रही बाइक के नंबर में कुछ भी गैर कानूनी नहीं है। जिन नंबर का इस्तेमाल किया जा रहा है वह फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों का है।
 
ये भी पढ़ें
उल्लू एप पर पलंगतोड़ सीजन 2 में गांव की गरमी की कहानी