शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. pagalpanti actress kriti kharbanda has collection of 100 pair shoes
Written By
Last Updated : रविवार, 17 नवंबर 2019 (13:06 IST)

कृति खरबंदा के पास 100 से भी ज्यादा फुटवियर का कलेक्शन, कभी रिपीट नहीं करतीं अपने जूते

कृति खरबंदा के पास 100 से भी ज्यादा फुटवियर का कलेक्शन, कभी रिपीट नहीं करतीं अपने जूते | pagalpanti actress kriti kharbanda has collection of 100 pair shoes
फिल्म एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने कुछ समय में ही अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के दम पर दर्शकों के बीच एक खास स्थान हासिल कर लिया है। कृति जल्द ही फिल्म 'पागलपंती' में जॉन अब्राहम के साथ नजर आएंगी।
हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में कृति द कपिल शर्मा शो में पहुंचीं। इस दौरान कृति ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी हुई कुछ बातें शेयर कीं। कृति ने बताया कि उन्हें जूते खरीदने का बहुत शौक है। उनके पास करीब 100 से भी ज्यादा जूतों की जोड़ी है और वे कभी भी फुटवियर रिपीट नहीं करती हैं।
वहीं जॉन अब्रॅाहम को स्पीकर्स रखने का बहुत शौक है। जॉन ने बताया कि उनके पास 58 के करीब स्पीकर्स हैं। यही नहीं एक्ट्रेस कृति खरबंदा पहली दफा अनिल कपूर के साथ काम कर रही हैं।
अनिल के बारे में बात करते हुए कृति ने कहा- सिर्फ मेल एक्टर्स ही नहीं बल्कि फीमेल एक्टर्स भी अनिल कपूर के सामने इनसिक्योर फील करती हैं। अनिल के अंदर एक आदत है कि उनकी तरह तरोताजा ना दिख पाने वाले साथी कलाकारों का वे मजाक भी उड़ाते रहते हैं।

कृति ने ये भी कहा कि अनिल के साथ काम करना काफी दिलचस्प होता है क्योंकि वे सभी को हंसाते-हंसाते पागल कर देते हैं।
ये भी पढ़ें
ठंडा ठंडा-कूल कूल : परमल बाबा का हॉट चुटकुला