सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Our Father Gave 70 Years to Industry And Got a Lot of Love: Jagdeep son Jaaved Jaaferi
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 10 जुलाई 2020 (15:50 IST)

मेरे पिता ने बॉलीवुड को 70 साल दिए, वह प्यार आज दिखाई दे रहा है: जगदीप के बेटे जावेद जाफरी

मेरे पिता ने बॉलीवुड को 70 साल दिए, वह प्यार आज दिखाई दे रहा है: जगदीप के बेटे जावेद जाफरी - Our Father Gave 70 Years to Industry And Got a Lot of Love: Jagdeep son Jaaved Jaaferi
मशहूर हास्य कलाकार और अभिनेता जगदीप का बुधवार रात निधन हो गया था। वह 81 वर्ष के थे। जगदीप को दक्षिण मुंबई के बाईकुला के पास स्थित एक कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। जगदीप के कफन-दफन के बाद उनके बड़े बेटे जावेद जाफरी ने भाई नावेद जाफरी और बेटे मीजान के साथ मीडिया से बात की और अपने पिता को मिले प्यार और सम्मान के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया।

जावेद ने कहा, “बहुत से लोगों ने हमें संदेश भेजे हैं लेकिन हम प्रत्येक व्यक्ति को जवाब नहीं दे सकते। हम आपके प्यार और दुआओं के लिए आपका आभार व्यक्त करते हैं।”



एक्टर ने आगे कहा, “हमारे पिता ने फिल्म जगत में 70 साल गुजारे और उन्हें बहुत प्यार और सम्मान मिला और जैसा कि हम देख सकते हैं कि वह प्यार आज प्रदर्शित हो रहा है।”

जावेद ने फैंस और शुभचिंतकों से जगदीप को अपनी दुआओं में याद रखने को कहा। उन्होंने कहा, “हमारे पिता की तरफ से, जिन्होंने अपने 70 साल फिल्म उद्योग को दिए, अगर आप उनके लिए छोटी-सी प्रार्थना कर सकें तो वह हमारे लिए बहुत होगा।”
 

बता दें, जगदीप का असली नाम सईद इश्तियाक अहमद जाफरी थी। उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। फिल्म ‘ब्रह्मचारी’ में उन्हें बतौर कॉमेडियन पहला ब्रेक मिला। उन्होंने रमेश सिप्पी की फिल्म ‘शोले’ में ‘शूरमा भोपाली’ का यादगार किरदार निभाया था।
ये भी पढ़ें
पिता को 1200 किमी साइकिल पर बैठाकर ले जाने वाली ज्योति कुमार पर बनेगी फिल्म, खुद निभाएंगी लीड रोल