सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. veteran actor jagdeep last rites funeral photo
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 जुलाई 2020 (16:05 IST)

सुपुर्द-ए-खाक हुए जगदीप, नम आंखों से बेटे जावेद-नावेद ने दी अंतिम विदाई

सुपुर्द-ए-खाक हुए जगदीप, नम आंखों से बेटे जावेद-नावेद ने दी अंतिम विदाई - veteran actor jagdeep last rites funeral photo
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जगदीप का 81 साल की उम्र में बुधवार रात निधन हो गया। जगदीप को मजगांव के मुस्तफा बाजार सिया कब्रिस्तान में  सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इस दौरान जगदीप के दोनों बेटे जावेद और नावेद जाफरी ने उन्हें नम आंखों से आखिरी विदाई दी।


जगदीप की अंतिम यात्रा की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी इस दिग्गज कलाकार के जाने का शोक है। सभी सितारे सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। लेकिन कोरोना की वजह से ज्यादा लोग अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो सके। 
 


जगदीप का असली नाम सैय्यद इश्तियाक अहमद जाफरी था। 81 साल के जगदीप को उम्र की वजह से स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें थी। जगदीप को उनके सूरमा भोपाली किरदार के लिए जाना जाता है। उन्होंने यह कैरेक्टर रमेश सिप्पी की फिल्म शोले में निभाया था।
 
जगदीप ने 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। 2012 में वे आखिरी बार 'गली गली चोर' फिल्म में पुलिस कांस्टेबल की भूमिका में नजर आए थे।
 
ये भी पढ़ें
अनुष्का शर्मा ने खोला पति विराट कोहली की फिटनेस का राज, वीडियो शेयर कर बोलीं- खाना तौलकर खाया जाता है