सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sushant singh rajput ankita lokhande and pregnant aishwarya rai in lux soap ad
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 जुलाई 2020 (15:40 IST)

प्रेग्नेंट ऐश्वर्या राय के संग इस एड में दिखे थे सुशांत सिंह राजपूत, अंकिता लोखंडे भी थीं साथ

प्रेग्नेंट ऐश्वर्या राय के संग इस एड में दिखे थे सुशांत सिंह राजपूत, अंकिता लोखंडे भी थीं साथ - sushant singh rajput ankita lokhande and pregnant aishwarya rai in lux soap ad
सुशांत सिंह राजपूत भले ही इस दुनिया को अलविदा कह गए हों, लेकिन उनकी याद अभी भी फैंस को सता रही हैं। उन्हें याद करते हुए फैंस उनके पुराने वीडियोज को शेयर कर रहे हैं। इसी बीच सुशांत सिंह राजपूत का एक वीडियो ऐश्वर्या राय के साथ तेजी से वायरल हो रहा है।

 
यह वीडियो एक एड का है। जिसमें सुशांत ऐश्वर्या राय के साथ अंकिता लोखंडे भी नजर आई थीं। इंट्रेस्टिंग बात ये है कि इस एड शूट के वक्त ऐश्वर्या 6 महीने प्रेग्नेंट थीं और उनका बेबी बम्प भी नजर आ रहा है।
 
वायरल हो रहा एड लक्स सोप का है। जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे ऐश्वर्या बाथ टब में सोप से नहाने के बाद सीधा एक इवेंट में पहुंचती हैं। उसी दौरान सुशांत सिंह राजपूत ऐश के आगे चल रहे होते हैं, तभी उनकी नजर अचानक से एक्ट्रेस पर पड़ जाती है और वो ऐश्वर्या को टकटकी लगाए देखते रहे जाते हैं।
 
इसके बाद एड में अंकिता लोखंडे की एंट्री होती है, और वो सुशांत को आगे चलने के लिए कहती हैं। लेकिन जब अंकिता की नजर ऐश्वर्या पर पड़ती है तो वो भी उन्हें बस देखती रह जाती हैं। उसके बाद ऐश्वर्या अंकिता के पास जाकर लक्स कहती हैं और वहां से चली जाती हैं।
 
बता दें कि इस एड में सुशांत और अंकिता लोखंडे एक कपल के रोल में थे। उस समय दोनों टीवी सीरियल के पॉपुलर कपल में से एक थे। दोनों स्टार्स जी टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता से लोगों के बीच छा गए थे।
ये भी पढ़ें
‘गणेश गायतोंडे’ नवाजुद्दीन सिद्दीकी का बड़ा खुलासा, बताया क्यों नहीं आएगा ‘सेक्रेड गेम्स 3’