इंटरनेट पर छाया सुशांत सिंह राजपूत का हमशक्ल, वायरल हो रहा वीडियो
इंटरनेट पर आए दिन सिलेब्स के हमशक्लों की तस्वीरें छाई रहती हैं। इस बार सचिन तिवारी नाम के शख्स के काफी चर्चे हैं, जिनकी शक्ल दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से मिलती है। सचिन न केवल चेहरे से सुशांत से मेल खाते हैं बल्कि उनकी चाल-ढाल और डांस मूव्स भी सुशांत से मिलते-जुलते नजर आ रहे हैं।
इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिस देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। इस वीडियो में सचिन को देखकर लगेगा कि वह सुशांत सिंह राजपूत हैं। कुछ फैंस सुशांत सिंह राजपूत के इस हमशक्ल को पसंद कर रहे हैं। हालांकि सुशांत के फैंस इस वीडियो को देख खुश नहीं हैं।
उनका कहना है कि सुशांत की जगह कोई नहीं ले सकता। वायरल हो रहे वीडियो में कई अलग-अलग क्लिप्स हैं, जिसमें सचिन तिवारी को अलग-अलग अंदाज में देखा जा सकता है। एक यूजर ने लिखा, वो साइड लुक से सुशांत की तरह दिखता है। एक और यूजर ने लिखा, उसे दूर से देखो तो उसमें सुशांत की झलक दिखती है।
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट पर 14 जून को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनकी आत्महत्या की वजहों की जांच की जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस अब तक इस मामले में 29 लोगों से पूछताछ कर चुकी है।