शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ott platform offered 143 crore for ranveer singh film 83 reliance entertainment clarifies
Written By
Last Modified: रविवार, 26 अप्रैल 2020 (13:02 IST)

क्या रणवीर सिंह की '83' को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के लिए मिला करोड़ों का ऑफर? मेकर्स ने बताई सच्चाई

क्या रणवीर सिंह की '83' को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के लिए मिला करोड़ों का ऑफर? मेकर्स ने बताई सच्चाई - ott platform offered 143 crore for ranveer singh film 83 reliance entertainment clarifies
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तहलका मचा रहा है। इस वायरस की मार बॉलीवुड पर भी खूब देखने को मिल रहा है। लॉकडाउन की वजह से पूरी फिल्म इंडस्ट्री की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है, न तो फिल्मों की शूटिंग हो रही है और न कोई फिल्म रिलीज हो रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यदि लॉकडाउन खुल भी गया तो शुरूआती दिनों में कोई भी बड़ी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी। क्योंकि हालात सामान्य होने में अभी और वक्त लगेगा।

 
ऐसे में अक्षय कुमार की सूर्यवंशी और रणवीर सिंह की फिल्म 83 जैसी बड़ी फिल्मों को खासा बड़ा नुकसान हो रहा है। फिल्म 83 अप्रैल में रिलीज होने वाली थी लेकिन सिनेमाघर बंद और कोरोना के प्रकोप को देखते हुए इसकी रिलीज डेट टाल दिया गया। बीच में खबरें आई कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 83 जैसी फिल्मों को रिलीज किया जा सकता है। 
यह भी कहा जा रहा था क रणवीर सिंह अभिनीत 83 को एक बड़े ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म ने अपने प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के लिए एक बड़ी रकम ऑफर की है। इस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने कबीर खान के निर्देशन में बनी 83 को ओटीटी रिलीज के लिए 143 करोड़ रु ऑफर किए हैं। लेकिन अब रिलाइंस एंटरटेमेंट के सीइओ ने ऐसी खबरों को नकार दिया है।
 
Photo : Instagram
खबरों के अनुसार शिबा‍शीष ने कहा, इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। 83 पूरी तरह सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बनाई गई है। इसलिए निर्देशक, मेकर्स किसी का भी इसे छोटे पर्दे पर रिलीज करने का कोई इरादा नहीं है। हां यदि हालात आने वाले समय में और बिगड़ जाते हैं और अगले 6 महीनों में भी नहीं सुधरते हैं तो फिर हम इस पर विचार करेंगे। लेकिन फिलहाल हम सभी बहुत पॉजिटिव हैं इसे लेकर और अगले 4 से 6 महीनो में सिनेमाघर फिर से पहले जैसे शुरू होने की उम्मीद है।
 
खबरों की माने तो ओटीटी प्लेटफॉर्म तमाम बड़ी फिल्म गुंजन सक्सेना, कूली नंबर 1, गिनी वेड्स सनी, इंदु की जवानी और शेरशाह जैसी फिल्मों के संपर्क में हैं। अगर भविष्य में ऐसी फिल्म ओटीटी पर रिलीज होती है तो इन प्लेटफॉर्म की व्यूवअरशिप में खासा बढ़ोतरी होगी।
 
ये भी पढ़ें
लॉकडाउन में करण जौहर ने शेयर की मजेदार सेल्फी़, पहचानना मुश्किल