बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Now a film on Sushant Singh Rajput
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 19 जून 2020 (14:33 IST)

अब सुशांत सिंह राजपूत पर बनेगी फिल्म, नाम होगा ‘Suicide or Murder’

Sushant Singh Rajput
सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को बांद्रा स्थित अपने आवास पर आत्महत्या कर ली। इसके तुरंत बाद सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म और फेवरिज्म के बारे में बहस होने लगी। पुलिस सुशांत की खुदकुशी की जांच कर रही है। इस बीच फिल्म निर्माता विजय शेखर गुप्ता ने सुशांत पर एक फिल्म बनाने का ऐलान कर दिया है। यही नहीं, उन्होंने तो फिल्म का नाम भी रख लिया और जल्द ही इसकी शूटिंग पूरी कर इसे रिलीज करने की प्लानिंग भी कर ली है।

फिल्म का नाम ‘सुइसाइड ऑर मर्डर’ होगी। विजय शेखर गुप्ता ने हाल ही इंटरव्यू में बताया कि वह फिल्म इंडस्ट्री में बड़े सितारों और प्रोडक्शन हाउस के एकाधिकार को खत्म करने के लिए यह फिल्म बना रहे हैं।



फिल्म का पोस्टर जारी कर दिया गया है। विजय का कहना है कि इस फिल्म के माध्यम से वह बॉलीवुड को बेनकाब करना चाहते हैं क्योंकि नए लोगों को फिल्म इंडस्ट्री में मौजूद ‘गैंग’ के कारण कभी अवसर नहीं मिलता है।



विजय ने आगे बताया कि सुशांत सिंह राजपूत का किरदार एक नए लड़का निभाने वाला है और फिल्म की बाकी कास्ट भी न‌ई होगी। फिल्म की शूटिंग 15 जुलाई से शुरू हो जाएगी और फिल्म को सितंबर में थिएटर्स में रिलीज करने की तैयारी है।
ये भी पढ़ें
विवेक अग्निहोत्री का खुलासा, बालाजी टेलीफिल्म्स की वजह से 'हेट स्टोरी' से बॉलीवुड डेब्यू नहीं कर पाए सुशांत सिंह राजपूत