रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sushant singh rajput was background dancer for aishwarya rai bachchan video viral
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 19 जून 2020 (11:16 IST)

कभी ऐश्वर्वा राय के बैकग्राउंड में डांसर बने थे सुशांत सिंह राजपूत, वायरल हो रहा वीडियो

कभी ऐश्वर्वा राय के बैकग्राउंड में डांसर बने थे सुशांत सिंह राजपूत, वायरल हो रहा वीडियो - sushant singh rajput was background dancer for aishwarya rai bachchan video viral
सुशांत सिंह राजपूत के निधन से हर कोई शॉक में हैं। कई सितारों के साथ ही साथ फैंस भी सुशांत को याद कर रहे हैं। एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी उनके निधन पर शोक जताया था और सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी थी। इसी बीच सुशांत सिंह राजपूत का एक थ्रोबैक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह ऐश्वर्या के साथ बैकग्राउंड में डांस करते नजर आ रहे हैं।

 
यह वीडियो साल 2006 का है जब ऐश्वर्या ने ने कॉमन वेल्थ गेम्स के लिए स्टेज पर डांस किया था। उस वीडियो में बैकग्राउंडर डांसर के रूप में सुशांत सिंह नजर आ रहे हैं। हालांकि, अभिनेता की एपीयरेंस साफ नजर नहीं आ रही है लेकिन ऐश्वर्या के डांस मूव्स में वह उन्हें सपोर्ट करने हुए नजर आ रहे हैं।
 
वीडियो में चंद हाथ आते हैं और ऐश्वर्या को ऊपर उठाते हैं, जिसके बाद ऐश्वर्या नमस्कार का पोज देती हैं। इस वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत भी होते हैं। वीडियो में सुशांत काफी यंग नजन आ रहे हैं।
 
सुशांत सिंह राजपूत एक्टिंग के साथ-साथ डांस में भी दिलचस्पी रखते थे। अपनी बॉलीवुड पारी से पहले सुशांत सिंह राजपूत कोरियोग्राफर श्यामक डावर की नृत्य टीम का हिस्सा थे और उन्होंने कई कार्यक्रमों में प्रदर्शन भी किया था।
 
सुशांत सिंह राजपूत ने 2010 में 'जरा नचके दिखा 2' में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था। जहां वह मस्त कलंदर बॉयज टीम का हिस्सा थे। उस समय सुशांत, पवित्रा रिशता और जरा नचके दिखा ​​दोनों शो की शूटिंग कर रहे थे। बाद में, सुशांत ने 2010 में झलक दिखला जा सीजन 4 में भी हिस्सा लिया।
 
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत ने साल 2013 में फिल्म काई पो चे के साथ अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत की थी। हालांकि उन्हें सबसे ज्यादा पहचान एम एस धोनी की बायोपिक में लीड रोल निभाकर मिली थी।
 
ये भी पढ़ें
कैसी थी सुशांत सिंह राजपूत की आर्थिक स्थिति? एक्स मैनेजर ने खोला राज