• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Mumbai police asks for contract copy between Sushan Singh Rajput and Yash Raj Films
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 19 जून 2020 (12:56 IST)

यश राज फिल्म्स से पुलिस ने मांगी सुशांत सिंह राजपूत के कांट्रेक्ट की कॉपी

सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के पीछे के कारणों को पुलिस तलाशने में जुटी हुई है। जांच के सिलसिले में मुंबई पुलिस ने 18 जून को यश राज फिल्म्स से सुशांत सिंह राजपूत और उनकी कंपनी के बीच हुए कांट्रेक्ट की कॉपी देने के लिए कहा है। 
 
यश राज फिल्म्स की ओर से कहा गया है कि वे जल्दी ही यह कॉपी सबमिट करेंगे। गौरतलब है सुशांत ने यशराज फिल्म्स के साथ 'शुद्ध देसी रोमांस' और 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्षी' की थी। 
 
पुलिस इस कांट्रेक्ट की जांच कर यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि किस तरह की शर्तें इसमें थी। 
 
सुशांत ने मरने के पूर्व कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा। लेकिन कहा जा रहा है कि वे पिछले कुछ महीनों से डिप्रेशन में थे और उनका इलाज भी चल रहा था। पुलिस जानने की कोशिश में है कि आखिर वे डिप्रेशन में क्यों थे? 
 
पुलिस ने सुशांत की बिज़नेस मैनेजर श्रुति मोदी और पीआर टीम की राधिका निहलानी के बयान भी पुलिस ने दर्ज किए हैं। 
 
श्रुति ने सुशांत के साथ जुलाई 2019 से 3 फरवरी 2020 तक काम किया। वे सुशांत की फिल्म 'छिछोरे' के प्रमोशन में उनके साथ थी। 
 
34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। 
ये भी पढ़ें
एकता कपूर की फिल्म के लिए अक्षय कुमार ने भरी हामी, 7 साल बाद साथ करेंगे काम!