गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Not Kiara Advani but Kriti Sanon to play the leading role in don 3
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 19 अगस्त 2023 (15:27 IST)

कियारा आडवाणी या कृति सेनन, कौन बनेंगी 'डॉन 3' की रोमा?

कियारा आडवाणी या कृति सेनन, कौन बनेंगी 'डॉन 3' की रोमा? | Not Kiara Advani but Kriti Sanon to play the leading role in don 3
Don 3 Leading Actress: फिल्ममेकर-निर्देशन फरहान अख्तर ने हाल ही में अपनी फिल्म 'डॉन 3' की घोषणा की है। इस बार रणवीर सिंह डॉन बनकर पर्दे पर आने वाले हैं। मेकर्स ने फिल्म का टीजर भी शेयर किया था। हालांकि इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस के बारें में अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है।
 
'डॉन 3' में रणवीर सिंह की एंट्री के बाद से ही खबरें आ रही थी की फिल्म में कियारा आडवाणी नजर आएंगी। वहीं अब 'डॉन 3' के लिए एक और एक्ट्रेस के नाम की चर्चा तेज हो गई है। अब फिल्म के लिए कृति सेनन का नाम सामने आया है।
 
सोशल मीडिया पर एक्सेल एंटरटेनमेंट के सह-संस्थापक रितेश सिधवानी संग कृति सेनन की मुलाकात का एक वीडियो वायरल हो रहा है। एक्सेल एंटरटेनमेंट ने ही डॉन फ्रेंचाइजी का निर्माण किया है। एक रेडिट यूजर ने वीडियो साझा किया और पूछा कि क्या यह डॉन 3 के लिए है। 
 
इसके बाद से ही 'डॉन 3' में कृति सेनन की एंट्री की अटकलें शुरू हो गई है। हालांकि मेकर्स की तरफ से 'डॉन 3' की लीड एक्ट्रेस को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
 
बीते दिनों बीबीसी एशियन नेटवर्क को दिए गए इंटरव्यू में फरहान अख्तर ने फिल्म 'डॉन 3' की लीड एक्ट्रेस को लेकर रिएक्शन दिया था। फरहान अख्तर ने कहा था, फिल्म की लीड एक्ट्रेस को लेने का निर्णय प्रोसेस में है और सही समय आने पर उनके नाम का अनाउंसमेंट किया जाएगा। 
 
गौरतलब है कि फरहान अख्तर ने साल 2006 में शाहरुख खान के साथ 'डॉन' और 2011 में 'डॉन 3' बनाई थी। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। फिल्म 'डॉन 3' साल 2025 में रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
ब्लैक कलर की कटआउट ड्रेस पहनकर कियारा आडवाणी ने फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर