मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. actor Prabhas to take a break for knee surgery
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 19 अगस्त 2023 (12:07 IST)

घुटने के दर्द से परेशान हुए प्रभास, काम से ब्रेक लेकर करवाएंगे सर्जरी!

घुटने के दर्द से परेशान हुए प्रभास, काम से ब्रेक लेकर करवाएंगे सर्जरी! | actor Prabhas to take a break for knee surgery
Prabhas to undergo surgery: साउथ सुपरस्टार प्रभास फिल्म 'आदिपुरुष' की असफलता के बाद जल्द ही 'सालार' में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वह इन दिनों अपनी एक और फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को लेकर भी बिजी चल रहे हैं। लेकिन इसी बीच प्रभास ने अपने काम से ब्रेक लेकर अपने घुटने की सर्जरी कराने का फैसला लिया है।
 
खबरों के अनुसार प्रभास ने लगातार बढ़ रहे घुटने के दर्द के चलते काम से ब्रेक लेकर पहले इस परेशानी को ठीक करने का निर्णय लिया है। प्रभास पहले सर्जरी करवाएंगे और फिर रिकवरी पर फोकस करेंगे।
 
बताया जा रहा है कि प्रभास ने एक मेडिकल एक्सपर्ट से कन्सल्ट किया था। उन्होंने एक्यर को सर्जरी करवाने की सलाह दी है। प्रभास पूरी तरह से ठीक होकर एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने के लिए तैयार होंगे। 
 
प्रभास फिल्म 'सालार' की शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था। तब प्रभास की एक मामूली सी सर्जरी भी की गई थी। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
नरगिस फाखरी से लेकर कियारा आडवाणी तक : इन बॉलीवुड सितारों ने किया ओटीटी का रुख