300 करोड़ क्लब में शामिल हुई सनी देओल की 'गदर 2', आठवें दिन किया इतना कलेक्शन
Gadar 2 enters 300 crore club: सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' का बॉक्स ऑफिस पर गदर जारी है। 11 अगस्त को रिलीज हुई 'गदर 2' को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। तारा सिंह और सकीना की जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। फिल्म हर दिन कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है।
'गदर 2' ने पहले दिन 40.10 करोड़, दूसरे दिन 43.8 करोड़, तीसरे दिन 51.70 करोड़, चौथे दिन 38.70 करोड़ पांचवें दिन 55.40 करोड़ और छठे दिन 32.37 करोड़ और सातवें दिन 23.28 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। अब फिल्म का आठवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है।
Ye jashn hai khaas, kyun ki India ki asli movie ko mila hai saari duniya ka pyaar! #IndianCinemasDreamWeekend
'गदर 2' रिलीज के आठवें दिन 300 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म ने शुक्रवार को 20.50 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। इसी के साथ 'गदर 2' का टोटल कलेक्शन 305.13 करोड़ रुपए हो गया है।
बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई करते हुए 'गदर 2' दूसरे शुक्रवार सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। इससे पहले अपने दूसरे शुक्रवार को 'बाहुबली 2' ने 19.75 करोड़, द कश्मीर फाइल्स ने 19.15 करोड़ और दंगल ने 18.26 करोड़ का कलेक्शन किया था।
'गदर 2' दूसरी ऐसी हिंदी फिल्म है जिसने तेजी से 300 करोड़ का बॉक्स ऑफिस माइलस्टोन पार किया है। पहले नंबर पर शाहरुख खान की पठान का नाम है। 'पठान' ने महज 7 दिनों में 300 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था।
बता दें कि 'गदर 2' का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है। इस फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा अहम किरदार में हैं। फिल्म में इस बार सनी देओल अपने बेटे को बचाने के लिए पाकिस्तान पहुंचे हैं। फिल्म 22 साल पहले रिलीज हुई हिट फिल्म 'गदर' की सीक्वल है।