बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. not deepika padukone salman khan romance a new face in kick 2
Written By

किक 2 में सलमान करेंगे नई हीरोइन संग रोमांस, दीपिका पादुकोण का पत्ता भी कटा!

किक 2 में सलमान करेंगे नई हीरोइन संग रोमांस, दीपिका पादुकोण का पत्ता भी कटा! - not deepika padukone salman khan romance a new face in kick 2
सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भारत को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। साथ ही वो दबंग 3 की भी शूटिंग कर रहे हैं। इसी बीच उनकी एक और फिल्म 'किक 2' को लेकर खबरों का माहौल गर्म हो चुका है।


खबरें सामने आईं थी कि 'किक 2' में सलमान खान दीपिका पादुकोण के साथ नजर आने वाले हैं। हालांकि लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो किक 2 में ना तो जैकलीन होंगी न दीपिका। खबर है कि मेकर्स फिल्म में नया चेहरा लेने का प्लान बना रहे हैं। 
 
रिपोर्ट के मुताबिक अभी भी फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। जिसके चलते कोई कास्टिंग नहीं हुई है। जब स्क्रिप्ट पूरी हो जाएगी तब मेकर्स इसकी कास्टिंग पर ध्यान केंद्रित करेंगे। बताया जा रहा है कि साजिद नाडियाडवाला फिल्म की फीमेल लीड के तौर पर एक नए चेहरे को मौका देने वाले हैं। 
 
फिल्म किक में सलमान और जैकलीन के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी और रणदीप हुड्डा ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थी। साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म का निर्देशन किया था। यह फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने अच्छी कमाई की थी।