सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. rakhi sawant share photos with pakistani flag for film dhara 370 people trolled her
Written By

कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत फिर घिरीं विवादों में, पाकिस्तानी झंडे के साथ तस्वीरें वायरल

कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत फिर घिरीं विवादों में, पाकिस्तानी झंडे के साथ तस्वीरें वायरल - rakhi sawant share photos with pakistani flag for film dhara 370 people trolled her
Photo : Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस-डांसर राखी सावंत अक्सर विवादों के कारण चर्चा में रहती हैं। राखी कुछ न कुछ ऐसा करती हैं जिससे उनका नाम चर्चा में बना रहे और एक बार फिर उन्होंने ऐसा ही किया है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली राखी ने पाकिस्तान के झंडे के साथ पोज देते हुए फोटोज पोस्ट की हैं।
Photo : Instagram
दरअसल राखी इन दिनों कुल्लू-मनाली में अपनी अगली फिल्म धारा-370 की शूटिंग कर रही हैं। राखी ने अपनी फिल्म के सेट से ये तस्वीरें पोस्ट की हैं। हालांकि राखी ने अपनी इस तस्वीरों को पोस्ट करते हुए साफ कर दिया है कि है वो अपने देश भारत से प्यार करती हैं।
Photo : Instagram
पाकिस्तान के झंडे के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए राखी ने लिखा, 'आई लव माई इंडिया लेकिन ये फिल्म धारा 370 में मेरा किरदार है।' राखी को पाकिस्तानी झंडे के साथ देखकर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। वहीं पाकिस्तानी यूजर्स को भी राखी का उनके झंडे के साथ पोज देना पसंद नहीं आ रहा है।
Photo : Instagram
धारा 370 के बारे में बात करते हुए राखी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि ये फिल्म कश्मीरी पंडितों पर आधारित है। वे इसमें पाकिस्तान की लड़की का रोल निभा रही हैं। जिसमें वे बच्चों को जिहादी बनाने की पोल खोलती हैं।
ये भी पढ़ें
किक 2 में सलमान करेंगे नई हीरोइन संग रोमांस, दीपिका पादुकोण का पत्ता भी कटा!