बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. avatar 2 will release on 17 dec 2021
Written By

अवेंजर्स एंडगेम के बाद अब 'अवतार 2' भी मचाएगी धमाल, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

अवेंजर्स एंडगेम के बाद अब 'अवतार 2' भी मचाएगी धमाल, इस दिन रिलीज होगी फिल्म - avatar 2 will release on 17 dec 2021
Photo : Instagram
अवेंजर्स एंडगेम के तुफान के बाद एक और कमाऊ फिल्म की रिलीज की घोषणा हो गई है। निर्देशक जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार 2' को आखिरकार रिलीज की तारीख मिल गई। ये फिल्म 17 दिसंबर 2021 को रिलीज होगी।
 
अवतार 2 पहले 18 दिसंबर 2020 को ही रिलीज होने वाली थी। इस देरी की वजह से सोशल मीडिया पर काफी नाराजगी भी जताई जा रही है। जेम्‍स कैमरून की 'अवतार' ने कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए थे। जानकार मान रहे हैं कि इसकी सीक्‍वल फिल्‍म 'अवतार 2' भी सारे रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त कर देगी।
 
Photo : Instagram
एक आधिकारिक बयान में 'कैथलीन टाफ' ने बताया कि फिल्म 'अवतार 2' अब 17 दिसंबर 2021 को रिलीज होगी। 'द वॉल्ट डिज्‍नी स्टूडियो' ने कहा, हम एक मजबूत और परफेक्ट स्लॉट में जगह बनाना चाहते हैं ताकि फिल्म को देखने के बाद दर्शकों को किसी प्रकार का अफसोस न हो। हमारे लिए अवतार सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि ये एक तपस्या है जिसके लिए फिल्म से जुड़े हर एक व्यक्ति ने जी-जान से मेहनत की है। दुनिया भर के दर्शकों के लिए सिनेमाई करिश्मे का नाम है अवतार इसलिए हमने फिल्म के लिए एक दम सही तारीख को चुना है ताकि सभी इस फिल्म का पूरा आनंद ले सके।
 
डिज्‍नी स्‍टूडियो ने 2009 में अवतार फिल्‍म को रिलीज किया था। यह फिल्‍म काल्‍पनिक विज्ञान पर आधारित है। फिल्‍म अवतार का लेखन और डायरेक्‍शन भी जेम्‍स कैमरून ने ही किया था। फिल्म का तीसरा भाग पहले 17 दिसंबर 2021 को, चौथा भाग 20 दिसंबर 2024 को और पांचवा भाग 19 दिसंबर 2025 को रिलीज होने की जानकारी दी गई थी लेकिन अब उसमें भी बदलाव होंगे।
ये भी पढ़ें
रोड शो के दौरान महिला ने ट्रक पर चढ़ किया सनी देओल को किस, फोटो हुई वायरल