शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ayushmann khurrana to play a gay man in shubh mangal saavdhan sequel
Written By

अपनी इस हिट फिल्म के सीक्वल में आयुष्मान खुराना निभाएंगे यह किरदार

Ayushmann Khurana
बॉलीवुड के शानदार एक्टर आयुष्मान खुराना अपनी पिछली फिल्म 'अंधाधुन' और 'बधाई हो' की सफलता से इन दिनों सातवें आसमान पर हैं। अब आयुष्मान अपनी एक और हिट फिल्म के सीक्वल में नजर आने वाले हैं। खबर को अनुसार आयुष्मान और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' का सीक्वल बनाया जाएगा। 
 
खबरों की माने तो इस फिल्म की लिखी जा चुकी है। फिल्म का टाइटल 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' रखने की बात सामने आ रही है। फिल्म के सीक्वल की कहानी धारा 377 और एलजीबीटीक्यू पर बेस्ड है। 
 
फिल्म के सीक्वल यानी 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' एक ऐसे युवा की कहानी है, जो समलैंगिक है, जिसकी वजह से वह परेशान है। अब ऐसे में उसकी शादी की बात शुरू होती है, तब उस पर पहाड़ टूट पड़ता है। समलैंगिक युवा की भूमिका में आयुष्मान खुराना नजर आएंगे। इस फिल्म में दिवेंदु शर्मा भी नजर आने वाले हैं जो कि आयुष्मान खुराना के बॉयफ्रेंड के रोल में दिखेंगें।
 
खबर के अनुसार, 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' का निर्देशन हितेश केवल्या करेंगे। फिल्म अगले साल रिलीज होगी। 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' को कॉमेडी के साथ हल्के-फुल्के अंदाज में पेश किया जाएगा।
ये भी पढ़ें
अपनी फैंटेसी को जिएं जी भरकर क्योंकि... ‘बस एक रात की बात है’