शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. 5 interesting facts about student of the year 2 actress tara sutaria
Written By

करण जौहर की नई स्टूडेंट तारा सुतारिया के बारे में 5 खास बातें...

करण जौहर की नई स्टूडेंट तारा सुतारिया के बारे में 5 खास बातें... - 5 interesting facts about student of the year 2 actress tara sutaria
Photo : Instagram
साल 2019 में बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही एक्ट्रेसेस की लिस्ट में एक नाम तारा सुतारिया का भी है जो करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से अपने करियर की शुरुआत करेंगी। एक्टिंग के साथ-साथ तारा, अपने फैशन और स्टाइल को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। आइए जानते हैं करण जौहर की नई स्टूडेंट तारा सुतारिया के बारे में 5 खास बातें....
Photo : Instagram
तारा सुतारिया प्रोफेशनली सिंगर और बेलेट डांसर हैं। उन्होंने क्लासिकल डांस, मॉडर्न डांस और लैटिन अमेरिकन डांस की ट्रेनिंग ली है।
Photo : Instagram
तारा वीडियो जॉकी (वीजे) भी हैं। वे डिजनी के 'द सूट लाइफ ऑफ करन एंड कबीर', 'ओए जस्सी' जैसी कई शोज में काम कर चुकी हैं।
Photo : Instagram
तारा बतौर सिंगर रितिक रोशन और ऐश्वर्या राय की फिल्म 'गुजारिश' के लिए गाना गा चुकी हैं। इतना ही नहीं उन्होंने आमिर खान की फिल्म 'तारे जमीन पर' और 'डेविड' में भी गाना गाया है।
Photo : Instagram
साल 2008 में तारा सुतारिया पोगो अमेजिंग किड्स अवार्ड्स में सिंगर कैटेगरी में सातवें नंबर पर थीं। तारा का नाम पहले हॉलीवुड की एक फिल्म के लिए कास्ट किया जाना था लेकिन बाद में उनकी जगह एक्ट्रेस नाओमी स्कोट को वह रोल मिल गया।
Photo : Instagram
तारा खुद इंटरनेट पर अपने किलर लुक्स की वजह से ट्रेंड सेट करती नजर आती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 1.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
ये भी पढ़ें
अपनी इस हिट फिल्म के सीक्वल में आयुष्मान खुराना निभाएंगे यह किरदार