• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan film bharat new song aitey aa to release on 9th may
Written By

फिल्म 'भारत' से सलमान खान की शादी का गाना 'ऐथे आ' इस दिन होगा रिलीज

Salman Khan
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'भारत' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर और रिलीज हुए गाने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं। अब एक और नया गाना 'ऐथे आ' रिलीज होने जा रहा है।


यह एक वेडिंग सॉन्ग है जिसे सलमान खान और कैटरीना कैफ पर फिल्माया गया है। इस गाने में सलमान रील लाइफ में शादी के बंधन में बंधते हुए नजर आएंगे। यह गाना 9 मई को रिलीज होगा।
 
इससे पहले फिल्म के निर्माताओं ने सलमान खान और दिशा पाटनी पर फिल्माया गया डांस नंबर 'स्लो मोशन' और 'चाशनी' नामक एक रोमांटिक ट्रैक रिलीज किया था जिसमें कैटरीना कैफ और सलमान खान की सिजलिंग केमिस्ट्री देखने मिली थी।
 
भारत का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं। इससे पहले अली सलमान खान और कैटरीना कैफ की ही फिल्म टाइगर जिंदा है का भी निर्देशन कर चुके हैं। 
 
फिल्म में सलमान और कैटरीना के अलावा तब्बू, जैकी श्रॉफ, दिशा पाटनी, नोरा फतेही और सुनील ग्रोवर जैसे सितारे भी नजर आएंगे। यह फिल्म 5 जून 2019 को ईद के मौके पर रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
मेट गाला 2019 में इतनी महंगी ड्रेस पहनकर पहुंची थीं प्रियंका चोपड़ा, निक जोनास की घड़ी भी थी बेशकीमती