रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. taapsee pannu and vicky kaushal got drunk during manmarziyaan
Written By

इस एक्टर के साथ नशे में टल्ली हो गई थी तापसी पन्नू, पार्क में चाहती थीं सोना

इस एक्टर के साथ नशे में टल्ली हो गई थी तापसी पन्नू, पार्क में चाहती थीं सोना - taapsee pannu and vicky kaushal got drunk during manmarziyaan
तापसी पन्नू और विक्की कौशल फिल्म 'मनमर्जियां' में साथ काम कर चुके हैं। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान तापसी और विक्की में गहरी बॉन्डिंग हो गई थी। हाल ही में तापसी ने इस फिल्म से जुड़े एक्सपीरियंस को शेयर किया है। 
 
तापसी पन्नू ने इस फिल्म से जुड़े एक पुराने किस्से को याद करते हुए बताया कि फिल्म की रैपअप पार्टी में उन्होंने और विक्की ने बहुत शराब पी ली थी। इस वजह से दोनों बुरी तरह नशे में थे। वे दोनों गार्डन में लेटे हुए थे और तापसी ने कहा कि उस दिन वह पार्क में ही सोना चाहती थीं। 
 
विक्की ने कहा कि वो होटल का गार्डन एरिया था। हम शूटिंग के लिए वहां ठहरे हुए थे। हम सब डिनर के बाद वहां जाते थे और घूमते थे। उस रात तापसी नशे में थीं और वहीं सोना चाहती थीं। मैंने उन्हें वहां से चलने के लिए मनाने की कोशिश की, मैंने तापसी को कहा कि मैं जा रहा हूं। 
 
मनमर्जिया 2018 में आई फिल्म थी, जिसमें त्रिकोणीय प्रेम कहानी को पेश किया गया था। फिल्म में तापसी, विक्की के अलावा एक्टर अभिषेक बच्चन लीड रोल में थे। फिल्म को अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया था।
ये भी पढ़ें
सनी देओल के साथ काम करना हमेशा याद रहेगा