शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sapna Chaudhary, Tere Muh Pe Soot Karega, Entertainment
Written By

सपना चौधरी के बहुत पास पहुंच कर की बेहूदा हरकत, गुस्से में सपना ने रोका डांस

सपना चौधरी के बहुत पास पहुंच कर की बेहूदा हरकत, गुस्से में सपना ने रोका डांस - Sapna Chaudhary, Tere Muh Pe Soot Karega, Entertainment
डांसर सपना चौधरी लोकप्रियता के मामले में कई बॉलीवुड स्टार्स से आगे हैं। बच्चे से लेकर बूढ़े तक उनकी फैंस लिस्ट में शामिल हैं। सपना के डांस ने लोगों को दीवाना बना रखा है और आए दिन उनके डांस के वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं। इसी लोकप्रियता के बल पर सपना रियलिटी शो 'बिग बॉस' में भी नजर आई थीं। 
 
सपना का एक डांस वीडियो इन दिनों खूब देखा जा रहा है। हालांकि यह वीडियो पुराना है। इस वीडियो में वे हरियाणवी गाने 'तेरे मुंह पे सूट करेगा' पर डांस कर रही हैं। उन्होंने लाल रंग का सूट पहना हुआ है और वे सुंदर दिखाई दे रही हैं। 
 
सपना के फैंस उनका यह डांस देख दीवाने हो रहे हैं। उन पर पैसे लुटा रहे हैं। रंग में भंग तब पड़ता है जब एक व्यक्ति स्टेज पर चढ़ता है। सपना के बहुत करीब पहुंचता है और पैसे घुमाने लगता है। हाव-भाव देख लगता है कि उसने पी रखी है। 
 
सपना को उस व्यक्ति की यह हरकत पसंद नहीं आती। वे डांस बंद कर देती हैं और उस शख्स को घूरने लगती हैं। यह देख वह शख्स सकपका जाता है और वहां से फौरन निकल जाता है। इसके बाद सपना फिर डांस करना शुरू कर देती हैं। 
 
ये भी पढ़ें
कंगना रनौट फिर लेंगी रितिक रोशन से टक्कर, मेंटल है क्या और सुपर 30 एक ही दिन होगी रिलीज