बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Akshay Kumar, Manushi Chhillar, Prithviraj Chauhan, Chandraprakash Dwivedi
Written By

अक्षय कुमार के साथ मानुषी छिल्लर इस फिल्म के साथ करेंगी बॉलीवुड में शुरुआत

अक्षय कुमार
2017 में मिस वर्ल्ड रहीं मानुषी छिल्लर अब बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं। हालांकि लंबे समय से उनकी डेब्यू फिल्म के बारे में बातें हो रही हैं, लेकिन अब खबर आई है कि वे पृथ्वीराज चौहान की बायोपिक का हिस्सा होंगी। इस फिल्म में पृथ्वीराज की भूमिका में अक्षय कुमार हैं। अक्षय के साथ मानुषी शुरुआत करेंगी। 
 
मानुषी के लिए यह बड़ा अवसर है। अक्षय जैसे हीरो के अलावा यशराज फिल्म्स जैसा बड़े बैनर के साथ वे पारी शुरू कर रही हैं। साथ ही इस फिल्म में उन्हें संयोगिता जैसा दमदार रोल भी निभाने को मिल रहा है। 
 
कहा जा रहा है कि मानुषी ने अपने रोल की तैयारी भी शुरू कर दी है। वे इतिहास आधारित किताबें पढ़ रही हैं ताकि पृथ्वीराज और अपने किरदार के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल कर सकें। 
 
सूत्रों के अनुसार फिल्म के निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी प्री-प्रोडक्शन में व्यस्त हैं। उन्हें हीरोइन की तलाश अरसे से थी जो मानुषी पर खत्म हुई। जल्दी ही इस बारे में अधिकृत घोषणा की जाएगी। 
 
फिल्म की शूटिंग वर्ष के आखिर में शुरू होगी और इसे 2020 में रिलीज किया जाएगा। यह एक बड़े बजट की फिल्म है और अक्षय इस तरह की फिल्म अपने करियर में पहली बार करने जा रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
इस फिल्म में एक बार फिर साथ नजर आएगी सैफ अली खान और तब्बू की जोड़ी