गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Bharti Singh, Comedy Queen, Harsh Limbachiya, Khatra Khatra Khatra
Written By

कॉमेडियन भारती सिंह क्या मां बनने वाली हैं?

कॉमेडियन भारती सिंह क्या मां बनने वाली हैं? - Bharti Singh, Comedy Queen, Harsh Limbachiya, Khatra Khatra Khatra
छोटे परदे की कॉमेडी क्वीन कही जाने वाली भारती सिंह को दर्शक बेहद पसंद करते हैं। इसलिए वे ज्यादातर शो में अपनी उपस्थिति दर्ज कराती रहती हैं। 
 
भारती की कॉमेडी को कई लोग पसंद करते हैं। इन दिनों वे 'खतरा खतरा खतरा' शो में नजर आ रही हैं। अब तो वे प्रोड्यूसर भी बन गई हैं और इस शो के प्रोड्यूसर उनके पति हर्ष लिंबाचिया ही हैं। 
 

इस शो के सेट पर अचानक भारती सिंह की तबियत खराब हो गई। अब इस बात के लोगों ने अपने-अपने अर्थ निकाल लिए। खबर फैल गई कि भारती मां बनने वाली हैं। बधाइयों के तांते लगने लगे। सोशल मीडिया पर बधाई के मैसेज आने लगे। 
 
मैसेजेस की बाढ़ को रोकने के लिए भारती खुद मैदान में कूदीं और उन्होंने कहा कि इन खबरों में कोई दम नहीं है। वे प्रेग्नेंट नहीं है। मेरा वजन ज्यादा है तो लोग भी बात बनाने लगते हैं। 

गैस्ट्रिक प्रॉब्लम की वजह से तबियत खराब हो गई थी और लोगों ने मुझे इसका कुछ और ही मलतब निकाल लिया। फिलहाल तो हर्ष और मैं इतने ज्यादा व्यस्त हैं कि बच्चे के बारे में सोचने की भी फुर्सत नहीं है। 
 
बातों ही बातों में भारती ने यह भी खुलासा कर दिया कि वे कब अपना परिवार बढ़ाएंगी। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वे इस साल के आखिर में बेबी प्लानिंग करेंगी। 
ये भी पढ़ें
3 सीटी में बुला लेता है यह स्त्री को, कौन है वो : यह चुटकुला है कमाल का