शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Box office prediction of Hindi movie Student of the year 2
Written By

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का क्या होगा बॉक्स ऑफिस पर?

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2
फिल्म निर्देशक करण जौहर ने एक बार कहा था कि वे शाहरुख खान के बिना फिल्म बनाने की कल्पना नहीं कर सकते, लेकिन ज्यादा दिनों तक वे अपनी बात पर कायम नहीं रह पाए। 2012 में उन्होंने नए कलाकारों को लेकर 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' बनाई। इस फिल्म के जरिये बॉलीवुड को उन्होंने आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे सितारे दिए। 
 
स्टूडेंट ऑफ द ईयर उन अमीरजादों की कहानी थी जो महंगी स्कूलों में पढ़ते हैं। हमेशा फैशनेबल कपड़े पहनते हैं। टीनएजर्स को यह फिल्म पसंद आई थी। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया, लेकिन इस फिल्म की चर्चा हमेशा इस तरह से होती है मानो इसने रिकॉर्ड तोड़ कामयाबी हासिल की हो। 
 

करण अपने छोटे से काम को भी ऐसे पेश करते हैं मानो उन्होंने बहुत बड़ा काम किया हो। उपरोक्त तीनों सितारें ही इस फिल्म का हासिल हैं। 
 
इस समय फिल्मकारों को कुछ नहीं सूझ रहा है और वे अपनी सफल फिल्मों का दूसरा भाग बनाने में लगे हुए हैं। करण जौहर ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 बनाई है जो 10 मई को रिलीज हो रही है। इस फिल्म का निर्देशन उन्होंने नहीं करते हुए पुनीत मल्होत्रा को बागडोर सौंपी है। 
 
इस बार जमे-जमाए सितारे टाइगर श्रॉफ पर दांव लगाया है। हीरोइन के रूप में दो नए चेहरों, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे, को अवसर दिया गया है। 

टाइगर श्रॉफ की छवि एक्शन हीरो के रूप में हैं। इस बार वे रोमांस करते दिखाई देंगे, लेकिन साथ ही उनकी एक्शन छवि का भी फिल्म में उपयोग किया गया है जिसकी झलक ट्रेलर में मिलती है। 
 
फिल्म का ट्रेलर देख लगता है कि पुरानी कहानी को ही कुछ बदलाव के साथ फिर दोहरा दिया गया है। टाइगर की लोकप्रियता के कारण फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग ले सकती है। खासतौर पर युवाओं का फिल्म को साथ मिल सकता है। 
 
पहले वीकेंड पर यह फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। मल्टीप्लेक्स और बड़े शहरों से फिल्म को बहुत ज्यादा आशा है। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म मुनाफे का सौदा साबित हो सकती है, हालांकि यह प्रॉफिट बहुत ज्यादा नहीं रहेगा। 
ये भी पढ़ें
भूत की शूटिंग में हुआ ऐसा हादसा कि लिफ्ट से घबराने लगे अजय देवगन