सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. nora fatehi talks about her breakup with angad bedi
Written By

अंगद बेदी के साथ ब्रेकअप पर नोरा फतेही ने पहली बार तोड़ी चुप्पी

अंगद बेदी के साथ ब्रेकअप पर नोरा फतेही ने पहली बार तोड़ी चुप्पी - nora fatehi talks about her breakup with angad bedi
नोरा फतेही ने काफी स्ट्रगल के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में जगह बनाई है। बॉलीवुड में डांस सेंसेशन बनकर छाने वाली नोरा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। प्रोफेशनल लाइफ के अलावा नोरा ने पहली बार अपनी पर्सनल जिंदगी के बारे में बात की है।
 
रिपोर्ट्स के अनुसार अंगद बेदी नेहा धुपिया से शादी से पहले नोरा फतेही को डेट कर रहे थे। खबरों की माने तो अंगद ने नोरा के साथ चीटिंग की थी जिसके चलते नोरा ने इस रिलेशनशिप को खत्म कर लिया था। दोनों ने इस बारे में कभी खुलकर बात नहीं की थी लेकिन पहली बार नोरा ने इस पर चुप्पी तोड़ी है।
 
एक इंटरव्यू में नोरा फतेही एक्टर अंगद बेदी के साथ हुए अपने ब्रेकअप के बारे में खुलकर बात की। नोरा ने कहा कि सभी लड़कियां कभी ना कभी एक बार उस दौर से गुजरती हैं। मेरे लिए वो थोड़ा मुश्किल था क्योंकि मैं उसकी बिल्कुल उम्मीद नहीं कर थी और मैं काफी परेशान हो गई थी।

नोरा ने कहा कि मैं लगभग दो महीनों तक तनाव में थी लेकिन मैं ये कह सकती हूं कि उस अनुभव ने मुझे काफी हद तक बदल कर रख दिया था। ऐसा भी समय था जब मैं अपने करियर को लेकर निराश हो चली थी लेकिन जब वो ब्रेकअप हुआ तो मुझमें एक बार फिर हिम्मत आई और मैं अपने करियर को लेकर एक बार फिर पैशनेट हो गई थी।

उन्होंने कहा कि मैं काम करना चाहती थी और मैं सबको गलत साबित करना चाहती थी। यही कारण है कि मैं कभी उस ब्रेकअप को लेकर रिग्रेट नहीं करती हूं क्योंकि अगर वो ब्रेकअप नहीं होता तो मेरा पैशन लौटकर नहीं आता जिसकी मुझे काफी समय से तलाश थी।
 
नोरा फतेही इन दिनों फिल्म स्ट्रीट डांसर की शूटिंग में बिजी चल रही हैं। नोरा ने पिछले कुछ समय में कई सुपरहिट गाने बॉलीवुड को दिए हैं और उनके करियर ग्राफ में जबरदस्त उछाल आया है।
ये भी पढ़ें
बीवी को पता चल गया तो : हंसी नहीं रोक पाओगे इस चुटकुले को पढ़कर