रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nora fatehi came to india to work after watching the sanjay leela bhansali film devdas
Last Modified: रविवार, 7 अप्रैल 2024 (12:18 IST)

देवदास देखकर एक्टिंग करने भारत आई थीं नोरा फतेही, संजय लीला भंसाली के साथ करना चाहती हैं काम

मोरक्को की रहने वाली नोरा फतेही, हिंदी फिल्मों की काफी शौकीन थीं

nora fatehi came to india to work after watching the sanjay leela bhansali film devdas - nora fatehi came to india to work after watching the sanjay leela bhansali film devdas
Nora Fatehi: विदेश से भारत आईं नोरा फतेही बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। अपने जबरदस्त डांस मूव्स के फैंस को दिवाना बनाने के बाद नोरा अब एक्टिंग में भी हाथ आजमा रही हैं। हाल ही में नोरा फतेही फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' में नजर आई हैं। 
 
मोरक्को की रहने वाली नोरा फतेही, हिंदी फिल्मों की काफी शौकीन थीं। नोरा फतेही ने जब संजय लीला भंसाली की फिल्म 'देवदास' देखी तो उन्होंने भारत में हिंदी फिल्मो में काम करने का फैसला किया। 
 
एक इंटरव्यू के दौरान नोरा फतेही ने कहा, भारत में काम करने का ख्याल संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास को देखकर ही आया था। यदि मैं किसी दिन संजय लीला भंसाली की फिल्म की अभिनेत्री बनी तो वह मेरे करियर का टर्निंग प्वाइंट होगा। 
 
एक्ट्रेस ने कहा, मैं चाहती हूं कि वह मुझमें यकीन करें कि मैं उनकी फिल्म की अभिनेत्री बन सकती हूं। कलाकार को बस एक मौका और वह इंसान चाहिए होता है, जो आप पर भरोसा करे। 
 
नोरा फतेही ने कहा, मैंने काफी डांस किया है, लेकिन भारतीय क्लासिकल डांस को इसलिए अभी तक नहीं छुआ, क्योंकि मैं चाहती थी कि जब मैं वह नृत्य करूं, तो सबसे बेस्ट लगूं और भव्य तरीके से उसे शूट किया जाए। ऐसा केवल संजय लीला भंसाली ही कर सकते हैं।
 
ये भी पढ़ें
ब्लैक कलर की स्टाइलिश ड्रेस में कृति सेनन ने दिखाया अपना किलर अंदाज