बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. siddharth opens up about his secret engagement to aditi rao hydari and wedding plans
Last Modified: रविवार, 7 अप्रैल 2024 (11:11 IST)

सिद्धार्थ ने अदिति राव हैदरी संग गुपचुप सगाई करने पर तोड़ी चुप्पी, बताया कब होगी शादी?

सिद्धार्थ ने अदिति संग सगाई के बारे में खुलकर बात की

siddharth opens up about his secret engagement to aditi rao hydari and wedding plans - siddharth opens up about his secret engagement to aditi rao hydari and wedding plans
Aditi Rao Hydari Siddharth: बॉलीवुड एक्ट्रेस सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। बीते दिनों खबर आई थी कि दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है। हालांकि बाद में अदिति ने सिद्धार्थ संग तस्वीर शेयर करके क्लियर किया था की उन्होंने शादी नहीं, बल्कि सगाई की है। 
 
अब 'गलाट्टा गोल्डन स्टार्स' इवेंट में सिद्धार्थ ने अदिति संग सगाई के बारे में खुलकर बात की। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह शादी कब करेंगे। एक्टर ने कहा, कई लोगों ने मुझसे कहा कि हमने सगाई करना गुपचुप तरीके से क्यों की। परिवार के साथ प्राइवेट तौर पर और सीक्रेटली कुछ करने के बीच एक बड़ा अंतर है। 
 
उन्होंने कहा, जिन लोगों को हमने आमंत्रित नहीं किया, वे सोचते हैं कि यह एक सीक्रेट है, लेकिन जो वहां थे वे जानते हैं कि यह प्राइवेट सेरेमनी थी, जिसमें फैमिली और रिलेटिव्स ही शामिल थे। 
 
जब सिद्धार्थ से पूछा गया कि अदिति ने कब 'हां' कहा, तो उन्होंने कहा, ये सवाल नहीं पूछा जाना चाहिए कि उन्हें हां कहने में कितना समय लगा। अंतिम परिणाम या तो हां या ना, या फिर पास या फेल होना चाहिए। मैं चिंतित था कि क्या यह हां होगी, लेकिन सौभाग्य से मैं पास हो गया। 
 
वहीं शादी के सवाल पर सिद्धार्थ ने कहा, शादी की तारीख परिवार के बड़ों और वे क्या कहते हैं, उस पर निर्भर करेगी। यह कोई शूटिंग की तारीख नहीं है, जिस पर मैं निर्णय ले सकता हूं, यह जीवन भर की तारीख है। एक बार वे निर्णय ले लें, तो यह सही समय पर होगा।
 
बता दें कि अदिति और सिद्धार्थ की पहली मुलाकात साल 2021 में फिल्म 'महा समुद्रम' के दौरान हुई थी। हालांकि सगाई से पहले दोनों ने कभी भी अपने रिलेशन पर खुलकर बात नहीं की थी। सिद्धार्थ की पहली शादी 2003 में मेघना नारायण से हुई थी। दोनों का 2007 में तलाक हो गया था। वहीं अदिति ने पहली शादी 2006 में एक्टर सत्यदीप मिश्रा संग रचाई थी।
ये भी पढ़ें
तैमूर नहीं देते मां करीना को इस चीज की इजाजत? एक्ट्रेस ने दिए कई मजेदार सवालों के जवाब