बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. crew actress kareena kapoor interacted with fans in the ask me anything session
Last Modified: रविवार, 7 अप्रैल 2024 (11:33 IST)

तैमूर नहीं देते मां करीना को इस चीज की इजाजत? एक्ट्रेस ने दिए कई मजेदार सवालों के जवाब

crew actress kareena kapoor interacted with fans in the ask me anything session - crew actress kareena kapoor interacted with fans in the ask me anything session
Kareena Kapoor Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू की फिल्म 'क्रू' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। एयर होस्टेस बनकर ‍तीनों हीं एक्ट्रेसेस छा गई है। वहीं अब 'क्रू' की सफलता के बाद करीना ने इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनीथिंग सेशन के जरिए अपने फैंस संग बातचीत की। इस दौरान एक्टएस ने कई मजेदार सवालों के जवाब दिए। 
 
सवाल - क्या आप अपने बच्चों को कपड़े पहनाना पसंद करती हैं?
जवाब - मुझे अपने बच्चों को कपड़े पहनाना बहुत पसंद हैं लेकिन टिम (तैमूर) मुझे इसकी इजाजत नहीं देता।
 
सवाल - आपका फिल्म क्रू से फेवरेट गाना कौन सा है?
जवाब - एक्ट्रेस ने दिलजीत के संग अपना गाना नैना को फेवरेट बताया। 
 
सवाल - जब आपने सोना कितना सोना है गाना गाया तो अपकी बहन लोलो का क्या रिएक्शन था।
जवाब - उसे मेरा गाना अच्छा लगा और उसने मेरी फिल्म 3 बार देखी है।
 
सवाल - क्रू से कोई पसंदीदा लाइन?
जवाब - 6 महीनों से सिर्फ वेज, नॉन-वेज, वेज, नॉन-वेज लगी हुई है... वो भी फ्री में।
 
सवाल - क्रू की स्क्रिप्ट पढ़ते समय आपकों सबसे ज्यादा किस चीज ने अट्रैक्ट किया?
जवाब - कॉमेडी होनी चाहिए। बहुत लंबे समय के बाद ऐसा कर रही हूं - सोना कहां है।
ये भी पढ़ें
आखिर क्यों जीतेन्द्र पहनते हैं सिर्फ सफेद कपड़े?