गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. netflix announces year long film slate
Written By
Last Updated : सोमवार, 29 अगस्त 2022 (18:12 IST)

अब हर दिन होगा फिल्मी, नेटफ्लिक्स ने किया इतनी फिल्मों का ऐलान

अब हर दिन होगा फिल्मी, नेटफ्लिक्स ने किया इतनी फिल्मों का ऐलान | netflix announces year long film slate
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने अपने दर्शकों को एक शानदार तोहफा दिया है। नेटफ्लिक्स ने एक साथ कई फिल्मों का ऐलान किया है। मुंबई में आयोजित 'फिल्म्स डे : अब हर दिन होगा फिल्मी' कार्यक्रम में नेटफ्लिक्स ने इन फिल्मों का ऐलान किया है। देखिए लिस्ट...

चोर निकल के भागा 
इस फिल्म में यामी गौतम, सनी कौशल और शरद केलकर नजर आने वाले हैं। फिल्म 'चोर निकल के भागा' की अनाउंसमेंट बतौर नेटफ़्लिक्स ओरजिनल की गई है। 
 
मोनिका, ओ माय डार्लिंग 
इस फिल्म में राजकुमार राव, हुमा कुरैशी, राधिका आप्टे, सिकंदर खेर नजर आने वाले हैं। फिल्म से इन सभी सितारों के फर्स्ट लुक रिलीज किए गए हैं। 
 

प्लान ए प्लान बी
नेटफ्लिक्स ने फिल्म 'प्लान ए प्लान बी' का ट्रेलर भी टीजर किया है। फिल्म में रितेश देशमुख और तमन्ना भाटिया नजर आने वाले हैं। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। 
 
खुफिया
नेटफ्लिक्स ने फिल्म खुफिया का ट्रेलर रिलीज किया है। इस फिल्म में तब्बू अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं।
 
चकदा एक्सप्रेस
अनुष्का शर्मा की 'चकदा एक्सप्रेस' भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। वह फिल्म में भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की भूमिका निभा रही हैं।
 

कटहल
नेटफ्लिक्स ने फिल्म कटहल की भी घोषणा की। इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा, विजय राज, राजपाल यादव जैसे कलाकार नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन यशवर्धन मिश्रा कर रहे हैं। 
 
द आर्चीज
कॉमिक सीरीज आर्चीज पर फिल्म 'द आर्चीज' बना रहीं जोया अख्तर से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें जोया अख्तर और आर्चीज कॉमिक्स के सीईओ जोन गोल्डवाटर फिल्म को लेकर बात करते दिख रहे हैं।
 
कला
नेटफ्लिक्स ने फिल्म कला की घोषणा भी की। इसके साथ इस फिल्म का गाना भी रिलीज किया। इस फिल्म में बाबिल खान, तृप्ति डिमरी और स्वास्तिका मुखर्जी नजर आएंगे। 
 
ये भी पढ़ें
सितंबर माह में फैमेली के साथ देश में किस जगह का ट्रेवल प्लान करना चाहिए, जानिए