1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. web series dahan motion poster out
Written By
पुनः संशोधित: सोमवार, 29 अगस्त 2022 (17:22 IST)

वेब सीरीज 'दहन - राकन का रहस्य' का मोशन पोस्टर आया सामने, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर

डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने बीते दिनों अपनी वेब सीरीज 'दहन - राकन का रहस्य' का ऐलान किया था। इस सीरीज में सौरभ शुक्ला और टिस्का चोपड़ा नजर आने वाले हैं। वहीं अब मेकर्स ने इस सीरीज का नवीनतम मोशन पोस्टर रिलीज किया है। 

 
इस पोस्टर में सौरभ शुक्ला और टिस्का चोपड़ा का लुक वाकई दिलचस्प है। टिस्का दूर से किसी चीज को गौर से देख रही है जबकि सौरभ का ध्यान भी किसी चीज से खिंच लिया है। पृष्ठभूमि में, एक गोल घूमने वाले डिस्क को देख सकते हैं जिस पर विभिन्न प्रतीकात्मक चिन्ह बने हूए हैं। वे क्या चित्रित कर रहे हैं? 'राकन का रहस्य' के आसपास क्या रहस्य है!
 
वहीं इस सीरीज का ट्रेलर 30 अगस्त को रिलीज होने वाला है। इस वेब सीरीज को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि यह एक सस्पेंस-थ्रिलर और इनवेस्टिगेटिव जॉनर की सीरीज हो सकती है।
 
ये भी पढ़ें
अब हर दिन होगा फिल्मी, नेटफ्लिक्स ने किया इतनी फिल्मों का ऐलान