बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों इंडियन आइडल को जज कर रही हैं। इस शो में वह अकसर अपनी जिंदगी की कई अहम बातों को भी शेयर करती हैं। नेहा कक्कड़ ने इस मुकाम को हासिल करने के लिए लंबा संघर्ष किया है।
आने वाले एपिसोड में चंडीगढ़ की अनुष्का के 'लुका छुपी' गाने पर प्रदर्शन के बाद जज उनकी जमकर तारीफ करेंगे। इतना ही नहीं, नेहा कक्कड़ भावुक हो गईं और अनुष्का की सुरीली आवाज सुनकर अपने आंसू नहीं रोक पाईं। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि अनुष्का की तरह उन्हें भी एंजायटी इश्यू रहते हैं। उनका थायराइड से पीड़ित होना भी उनके चिंतित रहने का मुख्य कारण है।
#IdolAnushka and her heart warming performance brought tears to everyone's eyes! Don't forget to tune in to #IndianIdol2020 #MaaSpecial this Saturday at 8 PM only on Sony TV. @iAmNehaKakkar @VishalDadlani #HimeshReshammiya #AdityaNarayan @FremantleIndia @manojmuntashir pic.twitter.com/7IxMqphDw0
— sonytv (@SonyTV) February 18, 2021
नेहा कक्कड़ ने कहा, 'हालांकि मेरे पास सब कुछ है, एक अच्छा परिवार, करियर, लेकिन मेरी शारीरिक समस्याएं हमेशा मुझे बहुत परेशान करती हैं और जिसके कारण मैं चिंताओं से घिरी रहती हूं।

उन्होंने कहा, इस बार जब उन्होंने मेरी प्रशंसा की तो मैं नेहा मैम जैसे व्यक्तित्व से अपने लिए सराहना पाकर खुद को सातवें आसमान पर महसूस कर रही हूं। उनके मुंह से अपनी सराहना सुनना मेरे लिए सपना सच होने जैसा है। अब से मैं अपना 200 प्रतिशत देने के लिए सुनिश्चित करूंगी और इस बात का ख्याल रखूंगी कि मैं उन्हें कभी निराश न करूं।