• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. natasa stankovic hardik pandya split rumours buzz social media actress removing surname pandya from instagram
Last Modified: शुक्रवार, 24 मई 2024 (17:01 IST)

नताशा स्टेनकोविक-हार्दिक पांड्या के रिश्ते में आई दरार! एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम से हटाया पति का सरनेम

हार्दिक पांड्या और नताशा ने 31 मई 2020 को शादी रचाई थी

natasa stankovic hardik pandya split rumours buzz social media actress removing surname pandya from instagram - natasa stankovic hardik pandya split rumours buzz social media actress removing surname pandya from instagram
natasa stankovic hardik pandya split rumours: भारतीय क्रिकेटर और आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या की पर्सनल लाइफ इन दिनों ठीक नहीं चल रही है। बताया है रहा है कि हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताश स्टेनकोविक के रिश्ते में खटास आ गई है। दोनों के बीच अलगाव की खबरें सामने आ रही है। 
 
इसी बीच नताशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से हार्दिक का सरनेम भी हटा दिया है, जिससे इन खबरों को और हवा मिल गई है। इसके अलावा एक्ट्रेस ने हार्दिक के साथ अपनी सभी तस्वीरें सोशल मीडिया से डिलीट कर दी हैं। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @natasastankovic__

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि नताश पहले अपना पूरा नाम 'नताशा स्टोकोविक पांड्या' लिखती थी, लेकिन अब उन्होंने अपने नाम से पांड्या सरनेम हटा दिया है। वहीं नताशा के जन्मदिन पर हार्दिक ने कोई पोस्ट शेयर नहीं किया था। 
 
वहीं अक्सर हार्दिक को सपोर्ट करने क्रिकेट मैदान में पहुंचने वाली नताशा इस बार एक भी आईपीएल मैच में भी नजर नहीं आईं। इसके बाद से ही दोनों के अलग होने की खबरों को तूल मिल रहा है। हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। 
 
बता दें की हार्दिक पांड्या और नताशा ने 31 मई 2020 को एक सादे समारोह में शादी रचाई थी। इसके बाद साल 2023 में दोनों ने एक ग्रैंड सेलिब्रेशन के साथ हिंदू और क्रिश्चयन रीति-रिवाज से दोबारा शादी की थी। साल 2020 में नताशा और हार्दिक एक बेटे के माता-पिता भी बने, जिसका नाम अगस्त्य है।