• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. naseeruddin shah gives emotional tribute to irrfan khan
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 मई 2020 (14:30 IST)

इरफान खान को याद कर इमोशनल हुए नसीरुद्दीन शाह हुए इमोशनल, बोले- वह एक शानदार एक्टर और शख्सियत थे...

Irrfan Khan
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान 29 अप्रैल को इस दुनिया को अलविदा कह कर चले गए। उनके निधन के बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी। इरफान खान की एक्टिंग की सराहना करने वाले एक्टर नसीरुद्दीन शाह भी एक्टर के निधन पर इमोशनल हो गए।

 
नसीरुद्दीन शाह ने इरफान खान के शानदार अभिनय की सराहना करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। उन्होंने इरफान से अपनी पहली मुलाकात का भी जिक्र किया।
नसीरुद्दीन शाह ने लिखा, 'इरफान उसी विनीत और गरीमापूर्ण तरीके से चले गए, जैसे वह रहते थे। जब मैं एक दिन घर लौटा तो मैंने देखा था कि रत्ना मेरे ड्राइंग रूम में एक बेहद ही सौम्य व्यक्तित्व वाले शख्स के साथ बैठी है। दोनों किसी टीवी फिल्म के लिए उनके साथ रिहर्सल कर रहे थे।'
 
अगर वो आंखें नहीं होती तो मैं उस आदमी की तरफ ध्यान ही नहीं देता। मैंने कभी उन्हें परफॉर्म करते नहीं देखा था लेकिन उसके शांत आश्वासन में कुछ ऐसा था कि वह उस दिन मेरा अभिवादन करने के लिए उठे। वह एक शानदार एक्टर और शख्सियत थे जिनकी बुद्धिमत्ता हर चीज में दिखती थी। वे जो भी करते थे अच्छा होता था। उनका व्यक्तित्व अद्वितीय था।
 
बता दें कि इरफान खान का मुंबई के एक अस्पाताल में 29 अप्रैल को निधन हो गया। वह 53 साल के थे और लंबे समय से एक दुलर्भ किस्म के कैंसर से जंग लड़ रहे थे। उनकी आखिरी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' थी। 
ये भी पढ़ें
लॉकडाउन में खाना बनाते-बनाते बोर हो गईं दीपिका पादुकोण अब देखना चाहती हैं ये फिल्में