बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan has donated ration to the villages along with iulia vantur and jacqueline fernandez
Written By
Last Updated : सोमवार, 4 मई 2020 (11:09 IST)

एक बार फिर मदद के लिए आगे आए सलमान खान, यूलिया और जैकलीन के साथ जरूरतमंदों को दिया राशन

Salman Khan
कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर गरीबों पर पड़ा है। ऐसे में बॉलीवुड सेलिब्रिटी हरसंभव मदद कर रहे हैं। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर जरूरतमंदों की मदद के लिए सामने आए हैं।

 
सलमान खान इन दिनों पनवेल के फॉर्म हाउस पर है। यहां पर उन्होंने गांव वालों को राशन भेजकर उनका ही नहीं, बल्कि देश भर के फैंस का फिर से दिल जीत लिया है। सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो जरूरतमंदो के लिए बैलगाड़ी और ट्रैक्टर के जरिए राशन बांटते दिखाई दे रहें हैं। 
 
यह वीडियो सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में सलमान संग यूलिया वंतूर, जैकलीन फर्नांडिस और अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी राशन भरवाते दिखाई दे रहें हैं। जिसके बाद 6 गाड़ियों में राशन भरा हुआ दिखाई दे रहा है।
 
बता दें कि इससे पहले सलमान खान ने भूखे मजदूरों के लिए ट्रकों में भरकर राशन भेजा था। इसके साथ ही सलमान इंडस्ट्री में डेली वेजेस पर काम करने वाले मजदूरों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया था और अकाउंट में पैसे भेजे थे।