लॉकडाउन में खाना बनाते-बनाते बोर हो गईं दीपिका पादुकोण अब देखना चाहती हैं ये फिल्में
दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। लॉकडाउन के दिनों में दीपिका पादुकोण पति रणवीर सिंह के साथ समय बिता रही हैं। ऐसे में वे सेल्फ केयर और कुकिंग पर ध्यान दे रही हैं। लेकिन अब लगता है कि दीपिका कुकिंग करते-करते बोर हो गई हैं, और अब अपना लॉकडाउन का पीरियड फिल्में देखकर गुजारना चाहती हैं।
दीपिका ने हाल में कुछ फिल्मों के नाम भी शेयर किए हैं जिन्हें वह इस लॉकडाउन पीरियड में देखना चाहती हैं। दीपिका ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दो फिल्मों 'हर' और 'फैंटम थ्रेड' के पोस्टर्स शेयर किए हैं।
Photo : Instagram
इन दोनों फिल्मों की क्रिटिक्स ने काफी तारीफ की थी। इसके अलावा रणवीर सिंह भी 'फेंटम थ्रेड' में काम कर चुके डैनियल डे-लुइस के काफी बड़े फैन भी हैं।
बता दें कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को इस लॉकडाउन में एक-दूसरे के साथ काफी क्वालिटी टाइम बिताने को मिल रहा है। ऐसे में दोनों खूब मस्ती कर रहे हैं। शादी के बाद दोनों ने फिल्म 83 में पहली बार साथ काम भी किया है. हालांकि इस फिल्म की रिलीज में कोरोना वायरस की वजह से अड़चन आई और ये रिलीज नहीं हो पाई। अभी इसकी रिलीज को टाल दिया गया है।