गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. i for india hritihik roshan plays piano sung song for help to covid 19 heroes
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 मई 2020 (15:11 IST)

कोविड-19 के फ्रंटलाइन हीरों की सहायता के लिए रितिक रोशन ने बजाया पियानो और गाया गाना

कोविड-19 के फ्रंटलाइन हीरों की सहायता के लिए रितिक रोशन ने बजाया पियानो और गाया गाना - i for india hritihik roshan plays piano sung song for help to covid 19 heroes
कोरोना वायरस महामारी के खतरनाक समय के बीच, वैश्विक कलाकार 3 मई को गिवइंडिया कोविड-19 राहत कोष हेतु धन जुटाने के लिए एक चैरिटेबल घर-से-घर फंडरेजर कॉन्सर्ट 'I for India' के लाइव मंच पर एकत्रित हुए थे। रितिक रोशन भी उन कलाकारों में से एक थे जो इस पहल का हिस्सा बने थे और इस विशेष अवसर पर अभिनेता पियानो की धुन पर गाना गाते हुए नज़र आए।

 
इस कार्यक्रम से जुड़े एक सूत्र ने साझा किया, रितिक ने पियानो और सिंगिंग की प्रैक्टिस में 7 घंटे से अधिक का समय बिताया था। वह न तो एक पेशेवर गायक है और न ही पियानोवादक है लेकिन उन्होंने इस इवेंट में अतिरिक्त प्रयास डालते हुए खुद से ही पियानो नोट्स सीखे है।
 
एक साथ पियानो बजाना और गाना, ऐसे किसी भी व्यक्ति के लिए आसान नहीं है जिसके लिए दोनों चीज़ नई हो, लेकिन रितिक ने इस परफॉर्मेंस के लिए कड़ी मेहनत की है।
 
इस परोपकारी संगीत कार्यक्रम का उद्देश्य उन लोगों को ट्रिब्यूट देना था जो फ्रंटलाइन पर काम कर रहे हैं और ऑन-ग्राउंड राहत प्रयासों का समर्थन करने के लिए, फंडरेजर कॉन्सर्ट से 100 प्रतिशत आय इंडिया कोविड रिस्पांस फंड में प्रदान करना है।
इस लॉकडाउन के बीच, रितिक रोशन जिनके परिवार की रगों में संगीत बहता है, वह अपना काफी समय संगीत सीखने में व्यतीत करते हैं। निश्चित रूप से, रितिक की इस परफॉर्मेंस ने कई दिलों को जीत लिया है। साथ ही, अभिनेता ने सभी से दान देने के लिए भी आग्रह किया है।
 
इस चुनौतीपूर्ण समयों में, रितिक ने समय-समय पर कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अपना समर्थन दिया है। और अब इस एक और पहल के साथ, अभिनेता ने सभी को प्रेरित करते हुए सकारात्मकता की भावना फिर से पैदा कर दी है।
 
ये भी पढ़ें
शाहरुख खान ने 'I For India' कॉन्सर्ट के लिए गाया, अबराम बोले- बाबा अब बस करिए..