• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Nargis Fakhris sister Aliya arrested for murder of ex boyfriend and one girl in New York
Last Modified: बुधवार, 4 दिसंबर 2024 (10:59 IST)

नरगिस फाखरी की बहन आलिया पर लगा एक्स बॉयफ्रेंड और एक लड़की को मारने का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Nargis Fakhris sister Aliya arrested for murder of ex boyfriend and one girl in New York - Nargis Fakhris sister Aliya arrested for murder of ex boyfriend and one girl in New York
बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी अपनी छोटी बहन को लेकर सुर्खियों में आ गई है। एक्ट्रेस की बहन आलिया फाखरी पर अपने एक्स बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स और एक लड़की के मर्डर का अरोप लगा है। कथित तौर पर आलिया ने न्यूयॉर्क के क्वींस में दो मंजिला गैरेज में आग लगा दी, जिसमें एडवर्ड जैकब्स और अनास्तासिया स्टार एटिएन की मौत हो गई। 
 
न्यूयॉर्क पुलिस ने आलिया फाखरी को गिरफ्तार कर लिया है। खबरों के अनुसार ने आलिया जलन के कारण अपने एक्स बॉयफ्रेंड और उनकी नई गर्लफ्रेंड की हत्या की। आलिया को 26 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। अगले दिन ग्रैंड जूरी ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए। 
 
नरगिस फाखरी की बहन पर लगे आरोप साबित हो जाते हैं, तो उन्हें उम्रकैद की सजा हो सकती है। जिला अटॉर्नी मेलिंडा काट्ज ने एक बयान में कहा, आलिया ने गलती से आग लगाकर दो लोगों की जान ले ली, जिससे एक पुरुष और एक महिला आग की लपटों में फंस गए। धुंए में सांस लेने और चोटों के कारण दोनों की मौत हो गई।
 
 
आलिया फाखरी की मां ने अपनी बेटी पर लगे सभी आरोपों को नकारा है। उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि वह किसी को मार सकती थी। वह हमेशा सबका ध्यान रखती थी और हमेशा सबकी मदद करने की कोशिश करती थी। 
 
वहीं अपनी बहन की गिरफ्तारी पर नरगिस फाखरी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बताया जा रहा है कि नरगिस और आलिया बीते 20 सालों से संपर्क में नहीं है। नरगिस, आलिया से बड़ी हैं। दोनों कम उम्र के थे, जब उनके पेरेंट्स ने तलाक ले लिया था।
ये भी पढ़ें
सुनील पाल अचानक हुए लापता, 24 घंटे के अंदर मिले कॉमेडियन