मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nana patekar make comeback confession teaser released
Written By
Last Modified: रविवार, 10 अप्रैल 2022 (11:50 IST)

'द कन्फेशन' से बॉलीवुड कमबैक कर रहे नाना पाटेकर, फिल्म का टीजर रिलीज

'द कन्फेशन' से बॉलीवुड कमबैक कर रहे नाना पाटेकर, फिल्म का टीजर रिलीज | nana patekar make comeback confession teaser released
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर काफी समय से फिल्मों से दूर हैं। अब वह एक बार फिर फिल्मों में कमबैक करने जा रहे हैं। नाना पाटेकर सोशल थ्रिलर 'द कन्फेशन' में लीड रोल करते नजर आएंगे। इस फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है।

 
टीजर में नाना पाटेकर की आवाज सुनाई देती है। वह कहते हैं, 'सच का चेहरा देख लिया मैंने, सच की आवाज भी सुन ली, सच जानकर भी कबूल नहीं मुझे। मैं इसके लिए अपनी जान देने को तैयार हूं।' टीजर के आखिर में नाना पाटेकर का चेहरा नजर आता है।
 
नाना पाटेकर की सोशल थ्रिलर 'द कन्फेशन' को अनंत नारायण महादेवन निर्देशित करेंगे। वहीं, इसे नरेंद्र हीरावत, प्रवीण शाह, सगुन बाघ, अजय कपूर और सुभाष काले प्रोड्यूस करेंगे।
 
नाना पाटेकर आखिरी बार साल 2018 में रजनीकांत की फिल्म 'काला' में नजर आए थे। इस फिल्म में उन्होंने विलेन का किरदार निभाया था। नाना पाटेकर साल 2019 में हाउसफुल 4 की शूटिंग भी शुरू कर चुके थे, लेकिन यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद वह इस फिल्म से अलग हो गए।
 
ये भी पढ़ें
लॉक अप : शादीशुदा और एक बच्चे के पिता हैं मुनव्वर फारूकी, कॉमेडियन का खुलासा सुन शॉक्ड हुईं अंजलि अरोड़ा