शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mithun chakraborty rubbishes rumour of testing covid 19 positive
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 अप्रैल 2021 (16:15 IST)

क्या मिथुन चक्रवर्ती भी आए कोरोनावायरस की चपेट में? बेटे मिमोह ने बताया सच

क्या मिथुन चक्रवर्ती भी आए कोरोनावायरस की चपेट में? बेटे मिमोह ने बताया सच - mithun chakraborty rubbishes rumour of testing covid 19 positive
देशभर में कोरोनावायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस महामारी की चपेट में कई बॉलीवुड सेलेब्स भी आ रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर खबर वायरल हुई की बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। ताजा खबरों की माने तो मिथुन के बेटे मिमोह चक्रवर्ती ने कन्‍फर्म किया है कि उनके पिता ठीक हैं और स्‍वस्‍थ हैं। वह कोरोना नेगेटिव हैं।

 
खबरों के अनुसार मिमोह ने एक बयान में कहा कि डैड ठीक हैं। वह शो के साथ-साथ बंगाल की जनता के लिए काम कर रहे हैं। भगवान की कृपा और फैंस के प्‍यार की बदौलत वह पूरी तरह से ठीक हैं। वह कठिन परिश्रम कर रहे हैं और हमेशा पॉजिटिव रहते हैं, मगर कोविड पॉजिटिव नहीं। हमें सुरक्षा का ध्‍यान रखना चाहिए। यह युद्ध है जिसे हारना नहीं है। 
 
बता दें कि मिथुन के खिलाफ हाल ही में शिकायत हुई थी जब उन्‍होंने नियमों को तोड़ते हुए मालदा जिले की एक विधानसभा में रैली की थी। इसमें 500 से ज्‍यादा लोग मौजूद थे। इस मामले में मिथुन को लेकर ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने शिकायत की थी। इसके बाद मालदा जिले के डीएम राजर्षि मित्रा ने एक्‍टर के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
 
ये भी पढ़ें
संकेत भोसले संग सुगंधा मिश्रा ने लिए सात फेरे, सामने आई शादी की तस्वीर