बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sugandha mishra ties the knot with sanket bhosale photo goes viral
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 अप्रैल 2021 (16:39 IST)

संकेत भोसले संग सुगंधा मिश्रा ने लिए सात फेरे, सामने आई शादी की तस्वीर

Sanket Bhosle
कॉमेडियन और सिंगर सुगंधा मिश्रा और डॉ. संकेत भोसले पंजाब में शादी के बंधन में बंध गए हैं। सुगंधा की दोस्त प्रीति सिमोस ने उनकी शादी की फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है। प्रीति ने फोटो शेयर करते हुए सुगंधा और संकेत को बधाई दी है।

 
सुगंधा और संकेत की शादी के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन किया गया। इस दौरान वैन्यू के अंदर एंट्री से पहले गेस्ट को एंटीजन टेस्ट से गुजरना पड़ा। शादी में केवल बीस लोग शामिल हुए। एक ही दिन में मंगनी, फेरे, बरात का स्वागत किया गया।

क्लब कबाना में संकेत और सुगंधा के परिवार ने शाम को सगाई की रस्म पूरी की। इसके बाद रात को संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया।
 
सोमवार सुबह शगुन के बाद हल्दी की रस्म महाराष्ट्र के रीति-रिवाज के हिसाब से हुई। इसके बाद शाम को बिना बैंड-बाजे के डा. संकेत बरात लेकर शादी वैन्यू तक पहुंचे। फिर सुगंधा के परिवार की तरफ से मिलनी की गई।
 
सुगंधा ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि मैंने अपनी शादी की ज्यादातर शॉपिंग ऑनलाइन ही की है और आपको यकीन नहीं होगा कि मैंने अपने वेडिंग आउटफिट की तैयारी पिछले साल दिसंबर में शुरू कर दी थी।
 
उन्होंने कहा था, संकेत ने मुझे बहुत ही कैजुअल और कॉमिक तरीके से प्रपोज किया था। जब हम साथ काम कर रहे थे, तब एक दिन उसने मुझे प्रपोज किया।
 
सुगंधा ने कहा था कि दोनों 7 साल पहले दुबई में एक कॉमेडी शो की शूटिंग के दौरान मिले थे। दोनों दोस्त बन गए थे और साथ काम करने के ऑफर मिलने लगे थे। धीरे-धीरे कम्फर्म लेवल बढ़ गया। इसलिए, जब हमने शादी के बारे में सोचा।
 
ये भी पढ़ें
एक महिला ने 5 वरदान मांगे : हंसी निकल जाएगी जोक को पढ़ कर