गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Mission Impossible Fallout, Box Office, Saheb Biwi aur Gangster 3
Written By

कैसी है 'मिशन इम्पॉसिबल फॉलआउट' और 'साहब बीवी और गैंगस्टर 3' की शुरुआत?

कैसी है 'मिशन इम्पॉसिबल फॉलआउट' और 'साहब बीवी और गैंगस्टर 3' की शुरुआत? - Mission Impossible Fallout, Box Office, Saheb Biwi aur Gangster 3
27 जुलाई को दो प्रमुख फिल्मों का प्रदर्शन हुआ। हॉलीवुड की बड़ी फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल फॉलआउट' के सामने बॉलीवुड की 'साहब बीवी और गैंगस्टर 3' प्रदर्शित हुई। यह सप्ताह भी उन सप्ताहों में गिना जाएगा जब बॉलीवुड पर हॉलीवुड भारी पड़ा। वर्ष में ऐसे सप्ताहों की संख्या बढ़ती जा रही है। 
 
मिशन इम्पॉसिबल फॉलआउट को अंग्रेजी के साथ-साथ कई भारतीय भाषाओं में डब कर रिलीज किया गया और हर जगह फिल्म ने अच्छी ओपनिंग ली। ओपनिंग बहुत धमाकेदार तो नहीं है, लेकिन शानदार कही जा सकती है। सुबह के शो में 60 प्रतिशत दर्शक नजर आए। रात में निश्चित रूप से दर्शकों की संख्या बढ़ेगी क्योंकि मेट्रो सिटी और बड़े शहर में रहने वाले लोग इस सीरिज को खासा पसंद करते हैं। मल्टीप्लेक्स में फिल्म का बेहतरीन प्रदर्शन रहेगा और यह बात तय है कि पूरे सप्ताह टॉम क्रूज का दबदबा रहेगा। 
साहेब बीवी और गैंगस्टर सीरिज की पहली फिल्म बेहतरीन थी और पसंद भी की गई थी। पहले पार्ट की तुलना में दूसरा पार्ट कम पसंद किया गया। तीसरे पार्ट में तो संजय दत्त जैसे सितारे को जोड़ा गया, लेकिन फिल्म के प्रचार में बेहद कंजूसी बरती गई। कई दर्शकों को तो पता ही नहीं चला कि इस नाम की फिल्म रिलीज हुई है। फिल्म की ओपनिंग प्रभावित हुई और सुबह के शो में आठ से दस प्रतिशत दर्शक नजर आए। 
 
हैरत की बात तो यह है कि जिस संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म  'संजू' को पहले शो से ही रिकॉर्ड तोड़ दर्शक मिले उसी संजय दत्त की फिल्म देखने वालों की संख्या उंगलियों पर गिनने लायक थी। फिल्म के कलेक्शन यदि जल्दी नहीं सुधरे तो फिर बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का टिकना मुश्किल हो जाएगा। 
 
यह बात तो तय हो गई कि संजय दत्त बनाम टॉम क्रूज की टक्कर में भारत में भी टॉम भारी पड़ रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
धड़क, संजू और सूरमा की बॉक्स ऑफिस पर रिपोर्ट