सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ishaan khatter not a part of soty 2 because of tara sutaria
Written By

इस एक्ट्रेस की वजह से ईशान खट्टर के हाथ से निकली फिल्म

इस एक्ट्रेस की वजह से ईशान खट्टर के हाथ से निकली फिल्म - ishaan khatter not a part of soty 2 because of tara sutaria
बी-टाउन में फिलहाल सबसे ज़्यादा चर्चा हो रही हैं फिल्म 'धड़क' की। फिल्में तो हर हफ्ते रिलीज़ होती है, लेकिन 'धड़क' की अहम खासियत है फिल्म की स्टारकास्ट। जाह्नवी कपूर की जहां यह पहली फिल्म है, वहीं ईशान खट्टर इसके पहले एक इंटरनेशनल फिल्म दे चुके हैं। 
 
फिल्म 'धड़क' में भी उनकी खासी तारीफ की गई है। लगता है शाहिद कपूर के भाई जल्द ही बॉलीवुड में और भी शानदार फिल्में देने के लिए तैयार हैं। लेकिन हाल ही में खबर आई है कि उनके हाथ से एक फिल्म निकल गई है। खबर है कि करण जौहर की फिल्म 'स्टुडेंट ऑफ द ईयर 2' ईशान के हाथों से निकल गई। 
 
दर्शकों को यह जानकर आश्चर्य होगा कि इसकी वजह हैं एक्ट्रेस तारा सुतारिया। कैसे? दरअसल कई लोगों को यह पता नहीं होगा कि बहुत पहले तारा सुतारिया और ईशान खट्टर एक-दूसरे को डेट कर चुके हैं। वहीं अब तारा को करण की फिल्म 'सॉटी 2' मिली है। ऐसे में ईशान का फिल्म में चांस तो हो ही नहीं सकता। जब 'सॉटी 2' का ऑफिशियल अनाउंसमेंट हुआ था तब यह खबरें सुनने मिली थीं कि इसमें टाइगर श्रॉफ के साथ ईशान भी हो सकते हैं। लेकिन करण ने ईशान को अपनी इस फिल्म में तारा की वजह से नहीं लिया। 
 
तारा सुतारिया की 'सॉटी 2' पहली ही फिल्म होगी। हालांकि वे टीवी में जाना-पहचाना नाम हैं। खबरों की मानें तो वे फिलहाल विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा को डेट कर रही हैं। वहीं ईशान अपनी बांडिंग जाह्नवी से बनाए बैठे हैं। 'सॉटी 2' में टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया  और अनन्या पांडे भी होंगी। फिल्म 23 नवंबर को रिलीज़ होगी। 
ये भी पढ़ें
बड़ा खुलासा: 'भारत' से बाहर हुई प्रियंका चोपड़ा, बॉयफ्रेंड निक जोनास हैं वजह