रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Deepika Padukone, Highest paid actress
Written By

कौन है बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस?

दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड में अब हीरोइनों का भी दबदबा बढ़ता जा रहा है। अब हीरोइन ओरिएंटेड फिल्म भी सफल होने लगी हैं। आलिया भट्ट की राजी ने तो बॉक्स ऑफिस पर सौ करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर सभी को चौंका दिया। 
 
इसके बावजूद हीरो की तुलना में हीरोइन को फीस कम मिलती है। हालांकि पहले की तुलना में अब हीरोइनों को भी ज्यादा फीस मिलने लगी है, लेकिन बड़े मेल स्टार्स की तुलना में यह काफी कम है क्योंकि भारतीय दर्शक हीरो को ज्यादा पसंद करते हैं। 


 
बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस हैं दीपिका पादुकोण। उन्हें 11 करोड़ रुपये प्रति फिल्म मिलते हैं। पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने बेहतरीन और सफल फिल्में दी हैं। गोलियों की रासलीला रामलीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत जैसी फिल्मों की सफलता ने उन्हें ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। 
 
दीपिका जितनी फीस तो कई बॉलीवुड के हीरो को भी नहीं मिलती है। लेकिन उनकी फीस की तुलना सलमान या आमिर से की जाए तो यह बेहद कम है, लेकिन इतनी फीस पाने का ख्वाब कभी किसी हीरोइन ने भी देखा नहीं होगा।