शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. tiger shroff bought three apartments
Written By

एक-दो नहीं, 31.5 करोड़ रुपये के तीन फ्लैट्स खरीदे टाइगर श्रॉफ ने

एक-दो नहीं, 31.5 करोड़ रुपये के तीन फ्लैट्स खरीदे टाइगर श्रॉफ ने - tiger shroff bought three apartments
बॉलीवुड स्टार्स अपना ज़्यादातर समय शूटिंग और सेट्स पर बिताते हैं। ऐसे में घर पर रहकर आराम करने का इनके पास ज़्यादा समय नहीं होता। इसके बावजूद वे चाहते हैं कि जितना भी वक्त वे घर पर रहे उन्हें शांति मिले। साथ ही परिवार के लिए एक शानदार घर होना ज़रूरी है। लक्ज़री अपार्टमेंट या बंगले की चाह किसे नहीं होती है। इसके लिए वे बड़ी से बड़ी रकम देने को भी तैयार रहते हैं।  
 
यह सपना पूरा हुआ है एक्टर टाइगर श्रॉफ का। उन्होंने हाल ही में मुंबई के खार में एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन नए अपार्टमेंट खरीदे हैं। टाइगर श्रॉफ फिल्मों में आते ही फेमस हो गए हैं। हर कोई उनकी स्टाइल, बॉडी, डांस, लुक्स, एक्टिंग का दीवाना है। उनकी फिल्म हो या एल्बम सांग, सब हिट होता है। टाइगर के मुताबिक उन्होंने अपने माता-पिता जैकी श्रॉफ और आयशा श्रॉफ और बहन कृष्णा श्रॉफ के लिए ये फ्लैट खरीदे हैं। 
 
इसके पहले खबर थी कि टाइगर ने मुंबई में ही 8 बीएचके का एक बंगला खरीदा है। लेकिन अब यह खबर पक्की है कि उन्होंने खार पश्चिम में रूस्तजी पैरामाउंट में तीन अपार्टमेंट खरीदे हैं। इनमें से एक फ्लैट नौवी मंजिल पर है और बाकि दो 21वीं मंजिल पर हैं। नौवीं मंजिल का फ्लैट करीब 1,500 वर्ग फुट का है, जबकि 21वीं मंजिल के फ्लैट 1,900 वर्ग फीट और 2,100 वर्ग फीट के हैं। 
 
इसकी कीमत भी जाहिर तौर पर छोटी-मोटी तो रही नहीं होगी। टाइगर श्रॉफ ने तीनों अपार्टमेंट पर बहुत खर्च किया है। उन्होंने नौवीं मंजिल के फ्लैट को लगभग 7.61 करोड़ रुपये खर्च में करीदा। वहीं बाकि दोनों फ्लैट के लिए उन्होंने लगभग 22.33 करोड़ रुपये दिए हैं। इसके अलावा स्टाम्प ड्यूटी पर 1.55 करोड़ रुपये खर्च हुए। कुल मिलाकर इन तीनों फ्लैट्स को खरीदने के लिए उन्होंने करीब 31.5 करोड़ रुपये खर्च किए। यह काफी बड़ी रकम है लेकिन परिवार के लिए टाइगर कुछ भी कर सकते हैं। वे वाकई आने वाले सुपरस्टार्स में से एक हैं। 
ये भी पढ़ें
हो रहा है 'स्त्री' का असर, पोस्टर और ट्रेलर की सौगात