शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. stree poster and trailer launch
Written By

हो रहा है 'स्त्री' का असर, पोस्टर और ट्रेलर की सौगात

हो रहा है 'स्त्री' का असर, पोस्टर और ट्रेलर की सौगात - stree poster and trailer launch
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'स्त्री' की चर्चा लंबे समय से थी। हालांकि दर्शक अब तक फिल्म की थीम, कहानी यहां तक कि स्टार्स के लुक से भी वाकिफ नहीं हो पाए हैं। मेकर्स की प्लानिंग सरप्राइज़ देने की ही थी जिसमें वे सक्सेसफुल रहे। 
 
हाल ही में हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री' का पहला पोस्टर सामने आया है जिसमें राजकुमार और श्रद्धा कपूर नज़र आ रहे हैं। इसमें उनका लुक तो देखने को मिल ही रहा है, साथ ही फिल्म की बेहतरीन कहानी की हल्की सी झलक भी दिखाई पड़ रही है। वहीं मेकर्स फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ कर दर्शकों को दूसरा तोहफा देने के लिए भी तैयार हैं। 
 
फिल्म का यह पोस्टर राजकुमार राव ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि स्त्री से बचने के लिए हम तैयार होकर आ रहे हैं, आप भी सावधान हो जाओ... 
 
 
पोस्टर बहुत ही अनोखा है। इसमें दोनों एक-दूसरे को देख रहे हैं। साथ ही पीछे चांद पर भी एक महिला की छांव दिख रही है। फिल्म को अमर कौशिक ने निर्देशित किया है। मैडॉक फिल्म्स प्रोडक्शन, जियो स्टूडियो और डी2 आर फिल्म्स इसे प्रोड्युस कर रही है। फिल्म 31 अगस्त रिलीज़ होने वाली है। 
ये भी पढ़ें
लड़के का '6 जी' वाला मोबाइल