रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ranbir kapoor increased endorsement fees
Written By

संजू ने कर दिया कमाल और रणबीर कपूर को मिलने लगे एक दिन के 6 करोड़ रुपये

रणबीर कपूर
रणबीर कपूर की हाल ही में फिल्म 'संजू' रिलीज़ हुई है जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया है। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही है। फिल्म की सक्सेस से रणबीर कपूर को सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं। ऐसे में उनके भाव बढ़ना तो बनता है। 
 
खबर है कि उन्होंने अपनी एंडोर्समेंट फीस डबल कर दी है। सूत्र ने बताया कि रणबीर ने ब्रांड स्पेस में अपनी फीस दोगुनी कर दी है। वे युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं। हालांकि उनकी किसी फ्लॉप फिल्म से कोई ब्रांड फीस कम नहीं हुई थी लेकिन उनकी इस हिट फिल्म से उनकी ब्रांड वैल्यू बढ़ ज़रूर गई है। पहले रणबीर विज्ञापनों में एक दिन के काम के लिए 3 करोड़ रुपये से 3.5 करोड़ रुपये चार्ज करते थे और अब वे एक दिन के कम से कम 6 करोड़ रुपये तक का चार्ज करते हैं। 
 
रणबीर की ओर से उन्हें मैनेज करने वाली कंपनी ने बताया कि रणबीर के पास हमेशा 10 ब्रांड होते ही हैं और यही उन्हें एक्सक्लूसिव बनाता है। रणबीर हालांकि इन दिनों वाकई बहुत एक्सक्लूसिव चल रहे हैं। वे फिल्मों के साथ-साथ बेहतरीन ब्रांड के विज्ञापनों में भी लगातार बने हुए हैं। रणबीर कपूर जल्द ही अपनी सो-कॉल्ड गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नज़र आने वाले हैं।