गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. miss universe contestant italy mora has been disqualified due to meet boyfriend in hotel
Last Modified: गुरुवार, 14 नवंबर 2024 (13:58 IST)

होटल में बॉयफ्रेंड के साथ ठहरी पनामा कि मिस यूनिवर्स प्रतियोगी, फाइनल से पहले कॉन्टेस्ट से हुईं बाहर

miss universe contestant italy mora has been disqualified due to meet boyfriend in hotel - miss universe contestant italy mora has been disqualified due to meet boyfriend in hotel
मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता से एक हैरान करने वाली खबर आई है। पनामा की 19 वर्षीय कंटेस्टेंट इटली मोरा को इस प्रतियोगिता से बाहर कर दिया गया है। इटली मोरा को पर्सनल स्कैंडल की वजह से प्रतियोगिता से बाहर किया गया। खबरों के अनुसार मोरा को कॉन्टेस्ट से बाहर करने का कारण बॉयफ्रेंड से होटल में मिलना है। 
 
इटली मोरा मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने वाली थीं, जो 16 नवंबर को मैक्सिको सिटी में होगी, जिसमें दुनिया भर से 130 प्रतिभागी भाग लेंगे। हालांकि, विवाद तब शुरू हुआ जब अफवाहें उड़ीं कि मोरा ने प्रतियोगिता आयोजकों से पूर्व अनुमति के बिना अपने बॉयफ्रेंड जुआन अबादिया के होटल के कमरे में समय बिताया। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Italy Mora (@italy.mora)

हालांकि इटली मोरा ने उन पर लगे सभी आरोपों को नकार दिया है। इतना ही नहीं प्रतियोगिता के डायरेक्टर से एक बहस के बाद बाहर करने को कारण बताया है। फाइनल से कुछ दिन पहले ही पनामा कंटेस्टेंट को बाहर का रास्ता दिखाने का मामला काफी सुर्खियों में आ गया है। 
 
संगठन की ओर से सोशल मीडिया पर की गई घोषणा में कहा गया, मिस पनामा संगठन 73वें मिस यूनिवर्स में हमारी प्रतियोगी को अयोग्य ठहराए जाने पर गहरा खेद व्यक्त करता है। यह निर्णय मिस यूनिवर्स संगठन द्वारा गहन मूल्यांकन के बाद लिया गया, जिसमें सुरक्षा प्रणालियों और कार्य दल के माध्यम से सत्यापित किया गया कि हमारी उम्मीदवार उसे सौंपे गए कमरे के अलावा किसी अन्य कमरे में थीं, उनके साथ प्रतियोगिता से बाहर का कोई व्यक्ति था, और कोई आधिकारिक मेकअप कलाकार मौजूद नहीं था।
 
वहीं इटली मोरा ने दावा किया कि कॉन्टेस्ट के खराब आयोजन पर मिस यूनिवर्स पनामा के निदेशक सीजर एनेल रोड्रिग्ज के साथ उनकी तीखी बहस हुई थी। जिसकी वजह से उन्हें डिस्क्वालिफाई किया है। साथ ही कहा कि उनका बॉयफ्रेंड जुआन अबादिया बातचीत के दौरान मौजूद था। कथित तौर पर स्थिति तब और बिगड़ गई जब अबादिया ने खुलासा किया कि संगठन की उपेक्षा के कारण उसने 7,000 डॉलर की कैरोलिना हेरेरा ड्रेस सहित कई और भी खर्च उठाए।
ये भी पढ़ें
पर्थ ऑस्ट्रेलिया में एक ही जगह पर दिखे उर्वशी रौटेला, ऋषभ पंत और सौरव गांगुली